हिन्दी प्रेम कविता : तुमसे मिलकर

सुशील कुमार शर्मा
मंगलवार, 13 मई 2025 (14:12 IST)
तुम आये
जैसे एक लंबे सूखे के बाद
पहली बार धरती पर
बादल फूट पड़े हों।
मैं हरा हुआ
अपने ही भीतर।
 
उस क्षण,
मैंने समय को रुकते देखा
घड़ियां सांसें लेने लगीं,
पलकों पर ठहर गईं सदियां।
तुम्हारी आंखों में
कोई भूला हुआ जन्म चमक उठा,
और मैं
तुम्हारे नाम से पहले ही
तुम्हें पहचान गया।
 
हम नहीं मिले थे,
हम तो
पुनः प्राप्त हुए थे
जैसे कोई स्वर
अपनी धुन में लौट आता है,
या कोई राग
फिर से किसी वाद्य में
खुद को सुन ले।
 
तुम्हारी हथेलियों की गर्माहट
मेरे भविष्य की भविष्यवाणी बन गई,
और तुम्हारी मुस्कान
मेरे सारे प्रश्नों का उत्तर।
 
मिलन कोई क्षण नहीं था,
वह तो एक जन्मांतर की पूर्णता थी,
जहां देह से पहले
मन जुड़ते हैं
और आत्माएं
एक-दूसरे की भाषा बन जाती हैं।
 
उस दिन,
जब तुम मेरे सामने थी
मैं खुद को भूल गया।
और तभी जाना
मिलन का सार
विस्मरण में है,
जहां 'मैं' मिटता है,
और 'हम' जन्म लेता है।

ALSO READ: प्रेम कविता : तुम्हारा जाना
 
(वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है...)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

गर्मियों में आइस एप्पल खाने के फायदे, जानें क्यों कहलाता है सुपरफ्रूट

ग्रीन टी में चीनी डालना चाहिए या नहीं? जानिए क्या है सुझाव

जंग पर लिखे गए दमदार शेर और शायरी, जरूर पढ़ें

बाजार से बढ़िया और स्वादिष्ट आइसक्रीम घर पर कैसे बनाएं, पढ़ें मजेदार रेसिपी

शहीद किस भाषा का शब्द है, जानिए हिंदी में शहीद को क्या कहते हैं

सभी देखें

नवीनतम

बड़ा मंगल पर हनुमान जी को कौन कौनसे भोग अर्पित करें?

रात में Wi Fi राउटर बंद करने से क्या होता है? क्या हेल्थ पर पड़ता है कोई असर?

हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान मौत, जानिए इस प्रक्रिया में क्या सावधानी जरूरी और किन्हें नहीं कराना चाहिए हेअर ट्रांसप्लांट

अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस से जुड़ी 10 खास बातें, जानिए पहली बार कब मनाया गया था ये दिन

Opration sindur: बुद्ध के देश में युद्ध का विकल्प भी खुला है, पाक को मोदी की वार्निंग

अगला लेख