Russia Ukraine war updates : कीव में हवाई अलर्ट, मारियुपोल में गहराया मानवीय संकट

Webdunia
बुधवार, 9 मार्च 2022 (11:36 IST)
कीव। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग थमने का नाम ही नहीं ले रही है। युद्ध के 14वें दिन भी रूस का यूक्रेन पर हमला जारी रहा। युद्ध से जुड़ी हर जानकारी... 

कीव में हवाई अलर्ट घोषित : युद्धग्रस्त यूक्रेन की राजधानी कीव और उसके आसपास बुधवार की सुबह एक हवाई अलर्ट घोषित किया गया और निवासियों से जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों में जाने का अनुरोध किया गया। क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा ने टेलीग्राम पर कहा कि कीव क्षेत्र - हवाई अलर्ट। मिसाइल हमले का खतरा है। सभी लोग तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।
 
यूक्रेन पर हमला करने के करीब दो हफ्ते बाद रूसी सेना ने देश की तटरेखा पर बढ़त हासिल कर ली है। अजोव सागर पर स्थित मारियुपोल को रूसी सैनिकों ने कई दिनों से घेर रखा है और 4,30,000 लोगों की आबादी वाले इस शहर में मानवीय संकट बढ़ रहा है।

मारियुपोल में गहराया मानवीय संकट : यूक्रेन के मारियुपोल में रूसी हमले से उत्पन्न तबाही का मंजर सड़कों पर पड़ी लाशों से साफ नजर आ रहा है, कई दिन से भूखे लोग अब भोजन की तलाश में दुकानों के ताले तोड़ रहे हैं, प्यास बुझाने के लिए बर्फ पिघलाकर पी रहे हैं। इस रणनीतिक बंदरगाह शहर में रूसी गोलाबारी की आवाज से कांपते हुए हजारों लोगों ने जान बचाने के लिए तहखानों में पनाह ली है।

यूक्रेन को नहीं चाहिए NATO की सदस्यता : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन अब NATO की सदस्यता नहीं लेगा। उन्होंने कहा कि वे दो अलग-अलग रूसी समर्थक क्षेत्रों (डोनेट्स्क और लुगांस्क) की स्थिति पर 'समझौता' करने के लिए तैयार हैं, जिसे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को आक्रमण शुरू करने से ठीक पहले स्वतंत्र घोषित किया था और मान्यता दी थी।
 
यूक्रेन को MIG 29 देने का प्रस्ताव खारिज : अमेरिका में बाइडेन प्रशासन ने पोलैंड सरकार के रूस निर्मित मिग-29 लड़ाकू विमानों को यूक्रेन में भेजने की अनुमति देने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। अमेरिका के रक्षा विभाग के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि हम इस मुद्दे पर पोलैंड और हमारे अन्य नाटो सहयोगियों के साथ बातचीत जारी रखेंगे। हमें विश्वास नहीं है कि पोलैंड का प्रस्ताव सही है।
 
ब्रिटेन के हवाई क्षेत्र में रूसी विमान का प्रवेश अपराध : ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शाप्स ने कहा कि ब्रिटेन के हवाई क्षेत्र में अब से किसी भी रूसी विमान का प्रवेश अपराध माना जाएगा। शाप्स ने ट्वीट किया, 'मैंने किसी भी रूसी विमान के लिए ब्रिटेन के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करना एक आपराधिक अपराध बना दिया है और अब एचएमजी इन जेट विमानों को रोक सकता है।'
 
रूसी गैस की मांग कम कर सकता है EU : यूरोपीय आयोग ने एक बयान में कहा है कि उसने यूरोपीय संघ (EU) के लिए एक विशेष योजना विकसित करने का प्रस्ताव पेश किया है, जो इस साल में रूसी गैस की मांग को दो तिहाई तक कम कर सकती है। ईयू गैस आपूर्ति में विविधता लाने, नवीकरणीय गैसों के उत्पादन में तेजी लाने और गैस को बिजली और हीटिंग से विस्थापित करने की कोशिश करेगा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

Share bazaar: ट्रंप टैरिफ पर राहत से झूमा मुंबई शेयर बाजार, Sensex 1431 और Nifty 460 अंक उछला

तहव्वुर राणा ने डेविड हेडली को दिलाया था भारत का वीजा, पुलिस अधिकारी का खुलासा

LIVE: पीएम मोदी का 50वां वाराणसी दौरा, देंगे 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं की सौगात

इंदौर में भीषण गर्मी, तीसरे दिन भी तापमान 41 डिग्री पार, लू से 4 मोरों की मौत

हवा में टूटकर नदी में गिरा हेलीकॉप्टर, 6 की मौत

अगला लेख