Share bazaar: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, सेंसेक्स 202 और निफ्टी 52 अंक ऊपर चढ़ा

ब्रेंट क्रूड वायदा 73.52 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (10:47 IST)
Share bazaar News: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty)नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 202.3 अंक चढ़कर 85,372.17 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 51.85 अंक की बढ़त के साथ 26,056 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर रहा।ALSO READ: सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई, इन शेयरों में दिखी तेजी
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से मारुति, नेस्ले, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईटीसी और भारती एयरटेल के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर नुकसान में रहे।ALSO READ: शेयर बाजार ने फिर रचा कीर्तिमान, सेंसेक्स 384 अंक चढ़ा
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
 
ब्रेंट क्रूड वायदा 73.52 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.52 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 973.94 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) ने 1,778.99 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड
 
रुपए में 11 पैसे की गिरावट, 83.69 प्रति डॉलर पर : मुंबई से मिले समाचारों के अनुसार विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत रुख और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 11 पैसे की गिरावट के साथ 83.69 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।ALSO READ: शेयर बाजार नए शिखर पर, Sensex 1500 से ज्‍यादा अंक उछला, Nifty ने भी रचा इतिहास
 
विदेशी मुद्रा विशेषज्ञों ने बताया कि बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के शुद्ध बिकवाल होने से डॉलर के मुकाबले घरेलू मुद्रा पर और दबाव बढ़ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.66 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 83.69 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 11 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.58 पर बंद हुआ था।
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 100.93 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.50 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 973.94 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को बयां करती एक रिपोर्ट

धनखड़- मैं झुकूंगा नहीं, खरगे- मैं आपका सम्मान क्यों करूं

लोकसभा में प्रियंका के पहले भाषण पर क्या बोले राहुल गांधी?

महुआ मोइत्रा के बयान पर लोकसभा में बवाल, आधा घंटे रुकी रही कार्यवाही

स्विट्जरलैंड और भारत में आई दूरी, हटाया MFN दर्जा, अब देना होगा ज्‍यादा टैक्‍स

सभी देखें

नवीनतम

दिल्लीवासियों को केजरीवाल पर भरोसा, उन्हें किसी और की जरूरत नहीं : मनीष सिसोदिया

सांसद जियाउर रहमान ने कहा- संभल के लोगों को इंसाफ मिलना चाहिए

हमारी सरकार ने मऊगंज को जिला बनाया, अब हम दे रहे हैं विकास की सौगातें : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

क्या पाकिस्तानी सैनिकों के आत्मसमर्पण की वह गौरवशाली ऐतिहासिक तस्वीर बदल दी गई?

UP : देवबंद में 2 मुस्लिम युवतियों की हिजाब उतारकर की पिटाई

अगला लेख