Share bazaar News: TCS और Sun Pharma में लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज

कच्चे तेल के दामों में नरमी से धारणा को समर्थन मिला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (17:57 IST)
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 305 अंक की बढ़त में रहा। निफ्टी (Nifty) में 76 अंक की बढ़त रही। भी वैश्विक बाजारों में कमोबेश मजबूत रुख के बीच सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टाटा मोटर्स और सन फार्मा (Sun Pharma) में लिवाली से बाजार लाभ में रहा।
 
सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज : 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 305.09 यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 73,095.22 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के पहले सत्र में उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले शेयरों में तेजी से बाजार लाभ के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 371.17 अंक तक चढ़ गया था। 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 76.30 अंक यानी 0.34 प्रतिशत चढ़कर 22,198.35 अंक पर बंद हुआ।

ALSO READ: Pay TM के शेयर में 5 फीसदी उछाल, लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में लगा अपर सर्किट
 
इन शेयरों में रहा नफा-नुकसान : सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, पॉवरग्रिड, भारती एयरटेल, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी शामिल हैं।
 
अन्य शेयर बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को मामूली नुकसान में रहा।

ALSO READ: शेयर बाजार में लगातार छठे दिन उछाल, निफ्टी 22,150 पर
 
कच्चे तेल के दामों में नरमी से धारणा को समर्थन मिला : जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि इजराइल-हमास युद्ध में संघर्षविराम की उम्मीद और कच्चे तेल के दामों में नरमी से धारणा को समर्थन मिला। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 285.15 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.66 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। सेंसेक्स सोमवार को 352.67 अंक टूटा था जबकि निफ्टी 90.65 अंक नुकसान में रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी की तबीयत बिगड़ी, कराची के अस्पताल में भर्ती

अमित शाह का तंज, कांग्रेस राज में संसदीय समितियां केवल ठप्पा लगाती थीं

Myanmar Earthquake: राजधानी नेपीता से मलबे में फंसे व्यक्ति को 5 दिन बाद भी जीवित निकाला

Loan नहीं दिया तो रच डाली बैंक डकैती की साजिश, 17.7 किलो सोना ले उड़े

तमिलनाडु विधानसभा का केंद्र से अनुरोध, कच्चातीवु द्वीप श्रीलंका से वापस लें

अगला लेख