धातु और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से शेयर बाजार में रही गिरावट

Webdunia
मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (17:52 IST)
मुंबई। फेड रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के संकेत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उबाल से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर बेसिक मटेरियल्स, इंडस्ट्रियल्स, दूरसंचार, ऑटो, कैपिटल गुड्स, धातु और रियल्टी समेत 18 समूहों में हुई बिकवाली से आज मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार करीब 1 प्रतिशत तक गिर गया।
 
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इस वर्ष मार्च से ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने के संकेत के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के 7 साल से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने का असर यूरोपीय और एशियाई बाजारों पर पड़ा। इससे घरेलू शेयर बाजार भी अछूता नहीं रहा और बीएसई का सेंसेक्स 554.05 अंक लुढ़ककर 61 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 60,754.86 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 195.05 अंक गिरकर 18,113.05 अंक पर आ गया।
 
बीएसई में दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी जबर्दस्त बिकवाली हुई। मिडकैप 2.20 फीसदी गिरकर 25,569.85 अंक और स्मॉलकैप 1.92 फीसदी टूटकर 30,543.09 अंक रह गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3513 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2285 में बिकवाली जबकि 1145 में लिवाली हुई वहीं 83 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 43 कंपनियों के शेयर गिरे जबकि 6 में तेजी रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।

 
कारोबार की शुरुआत में करीब 122 अंक की बढ़त लेकर 61,430.77 अंक पर खुला सेंसेक्स लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 61,475.15 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बिकवाली के दबाव में कारोबार के अंतिम चरण में यह 60,662.57 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 61,308.91 अंक की तुलना में 0.90 प्रतिशत लुढ़ककर 60,754.86 अंक पर रहा।
 
निफ्टी भी लगभग 29 अंक बढ़कर 18,337.20 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 18,350.95 अंक के उच्चतम एवं 18,085.90 अंक के न्यूनतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,308.10 अंक के मुकाबले 1.07 फीसदी टूटकर 18,113.05 अंक पर आ गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पछाड़ा, प्रति व्यक्ति आय में हुई बढ़ोतरी

मोदी ने पेड़ की सूखी छाल से सुंदर कलाकृतियां बनाने वाले उत्तराखंड के कलाकार की सराहना की

महाराष्ट्र पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून, 3 दिन में पहुंचेगा मुंबई

लालू यादव का बड़ा फैसला, तेजप्रताप यादव को राजद से निकाला, परिवार ने भी बनाई दूरी

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद जांगड़ा के बयान पर बवाल, क्या है कांग्रेस की मोदी से मांग

अगला लेख