धातु और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से शेयर बाजार में रही गिरावट

Webdunia
मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (17:52 IST)
मुंबई। फेड रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के संकेत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उबाल से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर बेसिक मटेरियल्स, इंडस्ट्रियल्स, दूरसंचार, ऑटो, कैपिटल गुड्स, धातु और रियल्टी समेत 18 समूहों में हुई बिकवाली से आज मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार करीब 1 प्रतिशत तक गिर गया।
 
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इस वर्ष मार्च से ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने के संकेत के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के 7 साल से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने का असर यूरोपीय और एशियाई बाजारों पर पड़ा। इससे घरेलू शेयर बाजार भी अछूता नहीं रहा और बीएसई का सेंसेक्स 554.05 अंक लुढ़ककर 61 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 60,754.86 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 195.05 अंक गिरकर 18,113.05 अंक पर आ गया।
 
बीएसई में दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी जबर्दस्त बिकवाली हुई। मिडकैप 2.20 फीसदी गिरकर 25,569.85 अंक और स्मॉलकैप 1.92 फीसदी टूटकर 30,543.09 अंक रह गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3513 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2285 में बिकवाली जबकि 1145 में लिवाली हुई वहीं 83 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 43 कंपनियों के शेयर गिरे जबकि 6 में तेजी रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।

 
कारोबार की शुरुआत में करीब 122 अंक की बढ़त लेकर 61,430.77 अंक पर खुला सेंसेक्स लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 61,475.15 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बिकवाली के दबाव में कारोबार के अंतिम चरण में यह 60,662.57 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 61,308.91 अंक की तुलना में 0.90 प्रतिशत लुढ़ककर 60,754.86 अंक पर रहा।
 
निफ्टी भी लगभग 29 अंक बढ़कर 18,337.20 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 18,350.95 अंक के उच्चतम एवं 18,085.90 अंक के न्यूनतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,308.10 अंक के मुकाबले 1.07 फीसदी टूटकर 18,113.05 अंक पर आ गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

डिम्पल यादव बोलीं, BJP अगर लोकसभा चुनाव जीती तो भारत 15 साल पीछे चला जाएगा

मणिपुर हिंसा के 1 साल बाद कितने बदले हालात, कौन जगा रहा है उम्मीद की किरण?

कल्पना सोरेन बोलीं, अन्याय के खिलाफ लड़ाई में अपने योद्धा पति के नक्शेकदम पर चलूंगी

भगवाधारी हुए ओवैसी, पुजारी ने गले में भगवा डाला तो हाथ जोड़कर मुस्‍कुरा दिए, वीडियो वायरल

पंजाब में 3 बड़े मुद्दे तय करेंगे राजनीति का रुख, आखिर कौनसी पार्टी दिखाएगी दम

Paytm को लगा बड़ा झटका, COO और प्रेसीडेंट भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा

Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 1 जवान शहीद

मणिपुर हिंसा के 1 साल बाद कितने बदले हालात, कौन जगा रहा है उम्मीद की किरण?

NOTA के समर्थन में फोन कर रहे लोग, BJP ने जो किया, अक्षय बम के मैदान छोड़ने पर क्या बोलीं सुमित्रा महाजन

Prajwal Revanna के पिता SIT की हिरासत में, कोर्ट ने खारिज की थी अग्रिम जमानत याचिका

अगला लेख