शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने लगाई 700 अंक की छलांग, निफ्टी 10 हजार के पार

Webdunia
मंगलवार, 16 जून 2020 (10:59 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मजबूती के संकेत मिलने पर घरेलू बाजारों में भी मंगलवार को कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 700 अंक उछल गया।
ALSO READ: Reliance Industries के राइट्स इश्यू के शेयर सोमवार को BSE में होंगे सूचीबद्ध
कारोबार के शुरुआती दौर में ही 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 725.86 अंक यानी 2.18 प्रतिशत बढ़कर 33,954.66 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले यह 34,022.01 की ऊंचाई को छू चुका था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 201.10 अंक यानी 2.05 प्रतिशत बढ़कर 10 हजार के पार निकलकर 10,014.80 अंक पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में शामिल ज्यादातर शेयरों में बढ़त रही। टाटा स्टील 5 प्रतिशत वृद्धि के साथ सबसे आगे रहा। इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, कोटक बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में बढ़त रही।
 
बंबई शेयर बाजार में कल यानी सोमवार को 552.09 अंक यानी 1.63 प्रतिशत की गिरावट के बाद सेंसेक्स 33,228.80 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी इस दौरान 1.60 प्रतिशत घटकर 9,813.70 अंक पर बंद हुआ। शुद्ध रूप से सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों में 2,960.33 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की। एक्सचेंज के अस्थायी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
 
कारोबारियों के अनुसार अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन से प्रभावित मुख्य कारोबारों को समर्थन देने के लिए एक बड़ा कार्यक्रम शुरू किया है, इससे वैश्विक बाजारों को समर्थन मिला। फेडरल रिजर्व ने मेन स्ट्रीट लेंडिंग कार्यक्रम के तहत 750 अरब डॉलर के कॉर्पोरेट बॉण्ड खरीदने की योजना बनाई है।
 
इसके बाद वॉल स्ट्रीट स्टॉक एक्सचेंज कल के कारोबार में सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ, वहीं शंघाई, हांगकांग, टोकियो और सिओल के बाजार आज मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 4 प्रतिशत तक ऊंचे रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 0.53 प्रतिशत घटकर 39.51 डॉलर प्रति बैरल रहा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

Share bazaar: शेयर बाजार में चुनाव नतीजों के बाद आया उछाल, Sensex 1200 और Nifty 370 अंक उछला

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लंदन पहुंचे, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

LIVE: क्या फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के CM, शिंदे-पवार की भी उम्मीद बरकरार

यूपी के हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो-बस की टक्‍कर में 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में गूगल मैप ने ले ली 3 लोगों की जान, जानिए कैसे हो गया हादसा?

अगला लेख