शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने लगाई 700 अंक की छलांग, निफ्टी 10 हजार के पार

Webdunia
मंगलवार, 16 जून 2020 (10:59 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मजबूती के संकेत मिलने पर घरेलू बाजारों में भी मंगलवार को कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 700 अंक उछल गया।
ALSO READ: Reliance Industries के राइट्स इश्यू के शेयर सोमवार को BSE में होंगे सूचीबद्ध
कारोबार के शुरुआती दौर में ही 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 725.86 अंक यानी 2.18 प्रतिशत बढ़कर 33,954.66 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले यह 34,022.01 की ऊंचाई को छू चुका था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 201.10 अंक यानी 2.05 प्रतिशत बढ़कर 10 हजार के पार निकलकर 10,014.80 अंक पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में शामिल ज्यादातर शेयरों में बढ़त रही। टाटा स्टील 5 प्रतिशत वृद्धि के साथ सबसे आगे रहा। इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, कोटक बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में बढ़त रही।
 
बंबई शेयर बाजार में कल यानी सोमवार को 552.09 अंक यानी 1.63 प्रतिशत की गिरावट के बाद सेंसेक्स 33,228.80 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी इस दौरान 1.60 प्रतिशत घटकर 9,813.70 अंक पर बंद हुआ। शुद्ध रूप से सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों में 2,960.33 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की। एक्सचेंज के अस्थायी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
 
कारोबारियों के अनुसार अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन से प्रभावित मुख्य कारोबारों को समर्थन देने के लिए एक बड़ा कार्यक्रम शुरू किया है, इससे वैश्विक बाजारों को समर्थन मिला। फेडरल रिजर्व ने मेन स्ट्रीट लेंडिंग कार्यक्रम के तहत 750 अरब डॉलर के कॉर्पोरेट बॉण्ड खरीदने की योजना बनाई है।
 
इसके बाद वॉल स्ट्रीट स्टॉक एक्सचेंज कल के कारोबार में सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ, वहीं शंघाई, हांगकांग, टोकियो और सिओल के बाजार आज मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 4 प्रतिशत तक ऊंचे रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 0.53 प्रतिशत घटकर 39.51 डॉलर प्रति बैरल रहा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Sandeshkhali Case : नए वीडियो में दावा, BJP नेता ने सादे कागज पर कराए हस्‍ताक्षर, बलात्कार के झूठे मामले हुए दर्ज

हकीकत से दूर चरण दर चरण बदलते लोकसभा चुनाव के मुद्दे

स्वीटी और बेबी कहना हमेशा यौन टिप्पणियां नहीं होतीं: कलकत्ता उच्च न्यायालय

रविश कुमार ने हिंदू आबादी वाली रिपोर्ट पर उठाए सवाल, कहा गेम यहां हो रहा है

4 जून को I.N.D.I.A सरकार, राहुल बोले- 30 लाख नौकरियों के लिए 15 अगस्त से प्रक्रिया

Haryana Political Crisis : हरियाणा में संकट में सैनी सरकार, कांग्रेस और JJP ने किया राज्यपाल को लिखा पत्र

अमेठी गांधी परिवार की अमानत, मेरी जीत यानी उनकी जीत : किशोरी लाल शर्मा

करणी सेना अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने भाजपा से दिया इस्तीफा

हिमंत विश्व शर्मा बोले, सत्‍ता में आए तो मुफ्त कराएंगे राम मंदिर की तीर्थयात्रा

Air India Express ने 25 कर्मचारियों का टर्मिनेशन वापस लिया, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त

अगला लेख