पहलवान बजरंग पूनिया ने निजी कोच को हटाने की खबरों को किया खारिज

Webdunia
शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019 (17:14 IST)
नई दिल्ली। स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को निजी कोच शाको बेनटीनिडिस को हटाने संबंधित की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि यह जॉर्जियाई कोच अब भी उनकी टीम में शामिल है और सहयोगी स्टाफ को बदलने की उनकी कोई योजना नहीं है।
 
खबरों में आया कि बजरंग ने कोच से नाता तोड़ दिया है तो इस पर बजरंग ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि किसने यह कहा और क्यों? शाको मेरे कोच हैं और मुझे इस बारे में बात करनी चाहिए थी। इस तरह की खबरें पढ़कर मुझे सचमुच बुरा महसूस हो रहा है। इनमें कोई सच्चाई नहीं है।
 
दुनिया के 65 किग्रा में नंबर 1 मुक्केबाज ने कहा कि वे मेरे निजी कोच हैं जिन्हें जेएसडब्ल्यू ने मुहैया कराया है। यह मेरी समझ से बाहर है कि ऐसा क्यों कहा गया कि मैंने उनसे रिश्ता तोड़ दिया है। कौन यह कह रहा है और क्यों? मुझे कोच बदलने की जरूरत नहीं है।
 
जब जेएसडब्ल्यू से संपर्क किया गया तो उसने कहा कि न तो वे और न ही बजरंग कभी भी शाको को छोड़ना चाहते हैं। जेएसडब्ल्यू की 'स्पोर्ट्स एक्सीलेंस एंड स्काउटिंग' प्रमुख मनीषा मल्होत्रा ने कहा कि हमें यह बहुत अच्छी तरह पता है कि अगर बजरंग शाको के साथ ट्रेनिंग नहीं करना चाहते हैं तो हम उन्हें नहीं रखेंगे। लेकिन न तो बजरंग और न ही डब्ल्यूएफआई ने हमें शाको को हटाने के लिए कहा है। विश्व चैंपियनशिप को खत्म हुए 1 महीने का समय हो चुका है, अगर यह कदम उठाना होता तो हम इसके बाद ही ऐसा कर देते।
 
डब्ल्यूएफआई हालांकि विश्व चैंपियनशिप में सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान कजाखस्तान के दौलत नियाजबेकोव को रैफरी द्वारा 4 अंक प्रदान किए जाने के बाद शाको के विरोध दर्ज कराने से खुश नहीं था। इससे बजरंग ने 1 अतिरिक्त अंक गंवा दिया और डब्ल्यूएफआई को लगता है कि इस यह भारतीय फाइनल में पहुंचने से चूक गया और उसे लगता है कि बजरंग का पैर से डिफेंस अब भी कमजोर है।
 
मनीषा ने कहा कि मैं जानती हूं कि महासंघ उसके विरोध दर्ज कराने से खुश नहीं था लेकिन पूरी तस्वीर देखिए। शाको ने बजरंग को दुनिया के नंबर 1 स्थान पर पहुंचा दिया। अभी बजरंग पर ओलंपिक में पदक जीतने का दबाव है और ओलंपिक के करीब कोच बदलने का कदम रणनीतिक तौर पर अच्छा नहीं दिखता इसलिए फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है। भारतीय कुश्ती महासंघ ने हालांकि कहा कि उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
 
डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा कि यह बजरंग से संबंधित मुद्दा है और वही फैसला कर सकता है कि वह शाको को चाहता है या नहीं? हमने उसे नियुक्त नहीं किया। हम पहलवानों को नहीं कह सकते कि आप इन कोचों के साथ ट्रेनिंग मत करो। हमें ओलंपिक पदक से मतलब है। अगर कोई ट्रेनिंग नहीं करता, तो हम उसे ट्रेनिंग के लिए बाध्य कर सकते हैं लेकिन बजरंग ट्रेनिंग कर रहा है और उसे अपनी पसंद के कोच के साथ ट्रेनिंग करने की आजादी है।
 
बजरंग कोहनी की चोट के लिए रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और जल्द ही शाको के साथ ट्रेनिंग शुरू करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

क्या गंभीर और नायर भारतीय बल्लेबाजों को तकनीकी खामियों से छुटकारा दिला सकतें है?

SA20 के तीसरे सत्र में कमेंट्री करेंगे उथप्पा

विश्व चैम्पियनशिप में मानसिक और भावनात्मक दबाव से निपटना महत्वपूर्ण: गुकेश

हॉकी इंडिया ने राउरकेला और रांची में दर्शकों को मुफ्त प्रवेश देने की घोषणा की

रोमांचक मोड़ पर INDvsAUS गाबा टेस्ट मैच, कल तीनों नतीजे संभव

अगला लेख