भारतीय क्रिकेटर माधव आप्टे की याद में 22 अक्टूबर को MCA की शोकसभा

Webdunia
शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019 (17:50 IST)
मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) भारत और मुंबई के पूर्व सलामी बल्लेबाज माधव आप्टे की याद में 22 अक्टूबर को शोकसभा का आयोजन करेगा। आप्टे का 86 साल की उम्र में 23 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
 
एमसीए ने ट्वीट कर बताया कि भारत और मुंबई के पूर्व खिलाड़ी एवं हम सबके चहेते माधव आप्टे की याद में एमसीए के तत्वावधान में संबद्ध क्लबों के सदस्यों, क्रिकेटरों और अंपायरों की एक शोकसभा का आयोजन 22 अक्टूबर 2019 को अपराह्न 4 बजे वानखेड़े स्टेडियम के एमसीए लाउंज में किया जाएगा।
 
आप्टे ने भारत की ओर से 7 टेस्ट में 1 शतक और 3 अर्द्धशतक की मदद से 542 रन बनाए। उनका शीर्ष स्कोर नाबाद 163 रन रहा। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में माधव आप्टे ने 67 मैचों में 6 शतकों और 16 अर्द्धशतकों की बदौलत 3,336 रन जुटाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका शीर्ष स्कोर नाबाद 165 रन रहा।
 
एमसीए के एक अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई की सालाना आमसभा 23 अक्टूबर का होनी है और ऐसे में कई खिलाड़ी शहर में मौजूद रहेंगे। इनमें से कुछ के शोकसभा में शामिल होने की संभावना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख