जी. सत्यन के कमाल के प्रदर्शन से पुरुष टेटे टीम ने सुनिश्चित किया पहला ऐतिहासिक पदक

Webdunia
सोमवार, 27 अगस्त 2018 (22:52 IST)
जकार्ता। जी. सत्यन के कमाल के प्रदर्शन से भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने 18वें एशियाई खेलों में सोमवार को जापान को 3-1 से हराने के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचकर पहला ऐतिहासिक पदक सुनिश्चित कर दिया।
 
 
भारतीय टीम ने दिन में ग्रुप डी में वियतनाम को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया और फिर शाम को जापान को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली, लेकिन महिला टीम को अंतिम 8 के मुकाबले में हांगकांग के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।
 
भारत ने एशियाई खेलों के इतिहास में आज तक टेबल टेनिस में कोई पदक हासिल नहीं किया है और पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचकर कम से कम कांस्य पदक सुनिश्चित कर दिया है। भारत की इस जीत में सत्यन की प्रमुख भूमिका रही जिन्होंने अपने 2 मैच जीते।
 
सत्यन ने पहले मैच में जापान के जिन यूएदा को 11-9, 11-9, 11-7 से हराया जबकि अचंत शरत कमल ने केंता मत्सुदाइरा को 11-8, 12-10, 11-8 से हराकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। तीसरे मैच में हरमीत देसाई को मसाकी योशिदा के हाथों हार का सामना करना पड़ा। जापानी खिलाड़ी ने यह मैच 9-11, 14-12, 8-11, 11-8, 11-4 से जीता।
 
चौथे मैच में सत्यन ने फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया और केंता मत्सुदाइरा को 12-10, 6-11, 11-7, 11-4 से हराकर जीत भारत की झोली में डाल दी। भारत का सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच मुकाबले के विजेता से सामना होगा। चीन और ताइपे की टीमें दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी।
 
इससे पहले महिला टीम के मुकाबले में राष्ट्रमंडल खेलों की स्टार मणिका बत्रा ने चिंग हो ली को 11-9, 11-9, 5-11, 11-6 से हराया लेकिन अईहिका मुखर्जी को केई होई दू के हाथों 14-12, 4-11, 10-12, 8-11 से हार का सामना करना पड़ा।
 
मौमा दास को मिनी याम सू वेई ने 11-6, 11-13, 8-11, 11-3, 11-5 से हरा दिया। चौथे मैच में मणिका को केम दू ने 11-8, 11-8, 13-11 से हराकर भारतीय चुनौती समाप्त करते हुए हांगकांग को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

नेपाल की अदालत ने संदीप लामिछाने को बलात्कार के आरोपों से बरी किया

रियान पराग ने गुवाहाटी में बचाई राजस्थान की इज्जत, पंजाब के सामने बने 144 रन

सनराइजर्स की नजरें प्लेआफ में जगह बनाने पर, प्रतिष्ठा के लिये खेलेगा गुजरात

IPL 2024: राजस्थान ने टॉस जीतकर पंजाब के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

PAK vs IRE : पाकिस्तान ने आयरलैंड को छह विकेट से हराया

अगला लेख