भारतीय रेसिंग टीम को जापानी हाडा ने दिलाई पहली जीत, राजीव को पहला अंक

Webdunia
शनिवार, 4 अगस्त 2018 (18:08 IST)
चेन्नई। जापानी राइडर टाइगा हादा ने (एआरसीसी) के चेन्नई में हो रहे चौथे राउंड में जीत के साथ इदेमिस्तु इंडियन रेसिंग टीम को 600 एसएस वर्ग में पहली बार पोडियम फिनिश दिला दी जबकि एपी 250 वर्ग में राजीव सेतु ने पहली अंतरराष्ट्रीय अंक के साथ अपना खाता खोला।
 
 
थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया और जापान में 3 राउंड के बाद एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप का चौथा राउंड यहां मद्रास मोटर रेसिंग ट्रैक (एमएमआरटी) में आयोजित किया जा रहा है, जहां शनिवार को पहले राउंड की रोमांचक रेस आयोजित की गई। तेज गर्मी और उमस के मौसम के बीच 19 वर्षीय राइडर हादा ने कमाल की तेजी दिखाते हुए 13 लैप की रेस में शुरुआत से बढ़त बनाए रखी और एक मिनट 42.283 सेकंड का सर्वश्रेष्ठ समय निकाला और जीत अपने नाम कर ली।
 
एआरसीसी में पहली बार हिस्सा ले रही भारतीय रेसिंग टीम की यह अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह पहली जीत है। हादा हालांकि इससे पहले अभ्यास रेस में ट्रैक पर टर्न लेते हुए फिसल गए, लेकिन उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी और वे बाइक चलाकर ग्रिड तक पहुंचे।
 
इदेमित्सु होंडा रेसिंग इंडिया टी प्रो टेन-10 के खिलाड़ी हादा ने क्वालीफाइंग में 12वें लैप पर एक मिनट 41.384 सेकंड का सर्वश्रेष्ठ समय निकाला था। वे 600 एसएस क्लास में एकमात्र भारतीय प्रतिनिधि हैं और पहले राउंड की जीत के बाद भारतीय ध्वज को थामा। उन्होंने जीत के बाद कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि रेस को अच्छी तरह से पूरा कर सका और जीत दर्ज की। मैंने बाकी राइडरों से आगे निकलने के लिए काफी तेजी दिखाई और अब दूसरी रेस में अच्छा करना चाहता हूं।
 
दूसरी ओर कलाई की चोट से उबरने के बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय अंक की तलाश में जुटे भारतीय राइडर राजीव ने अपने गृह राज्य चेन्नई की परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए एपी 250 क्लास में शीर्ष 13 में जगह बनाई और 12 लैप की रेस में 1 मिनट 50.945 सेकंड का सर्वश्रेष्ठ समय निकालकर अपने पहले अंक के साथ खाता खोला। चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही एकमात्र भारतीय टीम के राइडर राजीव का पहला अंतरराष्ट्रीय अंक भी है, जो ऑस्ट्रेलिया में हुई दूसरे राउंड की रेस में चोट के कारण नहीं उतर सके थे। उन्होंने क्वालीफाइंग में 1 मिनट 51.177 सेकंड का समय निकाला।
 
हालांकि पहली बार एआरसीसी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे बेंगलुरु के अनीश शेट्टी के लिए दुर्भाग्य रहा और वे क्वालीफाइंग में दुर्घटना का शिकार हो गए जिससे पहले दौर की रेस के लिए क्वालीफाई ही नहीं कर सके। वे 20वें स्थान पर रहे। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हुई दूसरे दौर की रेस में अंक जुटाया था। एमएमआरटी राउंड में एपी 250 वर्ग की रेस को पिछले 3 राउंड के विजेता इंडोनेशिया के रेजा डानिका ने जीता। राजीव ने भी अंक मिलने पर खुशी जताई। एआरसीसी रेस का दूसरा चरण इसी ट्रैक पर रविवार को आयोजित किया जाएगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

अगला लेख