हॉकी विश्व कप में आयरलैंड पर जीत के लिए उतरेगी महिला हॉकी टीम

Webdunia
बुधवार, 25 जुलाई 2018 (16:34 IST)
लंदन। महिला हॉकी विश्व कप में संतोषजनक शुरुआत के बाद रानी की कप्तानी वाली भारतीय टीम गुरुवार को अपने पूल 'बी' मैच के दूसरे मैच में आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर पूरे अंक बटोरने के लिए उतरेगी। भारतीय महिलाओं ने लंदन में चल रहे विश्व कप में विश्व की दूसरे नंबर की टीम और मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच 1-1 से ड्रॉ खेला था।


भारत गुरुवार को ली वैली हॉकी एंड टेनिस स्टेडियम में अब दूसरे मैच में आयरलैंड को पराजित करने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम ने ओपनिंग मैच में बड़ी टीम के खिलाफ हार टालते हुए ड्रॉ से आत्मविश्वास हासिल किया है और अब ओलंपिक चैंपियन आयरलैंड के खिलाफ भी उसे इसी लय के साथ खेलना होगा।

हालांकि उसके लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है जिससे पहले उसे अपनी गलतियों को सुधारना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ रहे मैच में 25वें मिनट में नेहा गोयल के गोल से भारत ने 1-0 की शुरुआती बढ़त लेकर स्थिति मजबूत कर ली थी लेकिन इस मैच में पेनल्टी कॉर्नर का बचाव और उसकी डिफेंस में कमजोरी के कारण विपक्षी टीम ने 54वें मिनट में लिली ओस्ले के गोल से मैच को ड्रॉ करा दिया। भारत के लिए संतोषजनक यह रहा कि उसने दूसरी रैंक टीम के खिलाफ अपनी ओपनिंग मैच में हार को टाल दिया और अंक साझा किए।

भारतीय कप्तान रानी ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पिछला मैच कमाल का था, हमारे लिए यह अच्छी शुरुआत रही। हमने इस ड्रॉ से भी काफी सकारात्मकता हासिल की है और आगे के मैचों में हमें इससे मदद मिलेगी। मुझे नहीं लगता कि हमने अपने प्रदर्शन से हैरान किया, क्योंकि हमने पहले भी इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है।

रानी ने साथ ही कहा कि सभी खिलाड़ियों ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से पूर्व अपनी गलतियों पर गौर करने के लिए पिछले मैच के वीडियो देखे हैं और वे दूसरे मैच के लिए काफी मेहनत कर रही हैं। हमारे सपोर्ट स्टाफ सहित पूरी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद एकसाथ बैठकर प्रदर्शन को लेकर चर्चा की थी, हमने जो गोल खाया उसके बारे में भी बात की कि कैसे हम उससे बच सकते थे। हमारी टीम को इस बात का अहसास है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी लेकिन हमारी कोशिश है कि मैच-दर-मैच अपने प्रदर्शन में सुधार लाएं।

भारतीय टीम ने जहां पहला मैच ड्रॉ खेला है, तो विश्व की 16वें नंबर की टीम आयरलैंड ने पहले मैच में अपने से उच्च वरीय 7वीं रैंकिंग की अमेरिकी टीम पर 3-1 से जीत दर्ज की है। आयरलैंड की टीम फिलहाल अपने पूल 'बी' में शीर्ष पर है और भारत के खिलाफ भी वह इसी लय को दोहराने का प्रयास करेगी।

अनुभवी स्ट्राइकर रानी ने आयरलैंड की चुनौती को लेकर कहा कि हां, हमने आयरलैंड और अमेरिका के मैच को भी देखा है और आयरिश टीम ने बहुत अच्छी शुरुआत की है। वह एक मजबूत विपक्षी टीम है और जितना भी समय मैच से पूर्व हमारे पास शेष था, उसे हमने अभ्यास में लगाया है। हमने गोल करने के विभिन्न तरीके प्रयोग किए हैं। हमें आयरलैंड के खिलाफ दबाव बनाकर खेलना होगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख