लिएंडर पेस संन्यास के मूड में नहीं

Webdunia
गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (20:58 IST)
कोलकाता। उन्हें भले ही भारत की डेविस कप टीम में नहीं चुना गया है, लेकिन दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस अभी इस खेल से संन्यास लेने के कतई मूड में नहीं हैं। पेस ने कहा कि अपने करियर के इस पड़ाव में उन्हें किसी के सामने कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है।
 
पेस ने 1990 में 16 साल की उम्र में डेविस कप में पदार्पण किया था और उनके नाम पर इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 42 युगल जीत का संयुक्त रिकॉर्ड (निकोला पीटरांगली के साथ) दर्ज है। इस साल के शुरू में उज्बेकिस्तान के खिलाफ नए गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया था।
 
एक जमाने में अपने साथी रहे भूपति के इस रवैए के बाद भी 44 वर्षीय पेस ने उम्मीद नहीं छोड़ी है और उन्होंने खुद स्वीकार किया कि वे इस खेल को दिलोजान से चाहते हैं और इसलिए खेलना जारी रखे हुए हैं।
 
पेस ने यहां कहा, मुझे किसी के सामने कुछ साबित नहीं करना है। मेरा करियर सब कुछ बयां करता है। मैं अब भी इसलिए खेलता हूं, क्योंकि मैं टेनिस को दिलोजान से चाहता हूं। मैं एक खिलाड़ी बने रहने को लेकर बेहद जुनूनी है और मैंने इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बना लिया है। 
 
उन्होंने कहा, जब मैं अपने देश के लिए खेला तो मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। अपने देश, शहर और लोगों के लिए खेलने से मुझे आनंद मिला और मैंने खुद को सम्मानित महसूस किया। यहां तक कि जब मैं व्यक्तिगत मुकाबलों जैसे विंबलडन में भाग लेता हूं तो तब भी अपने देश के लिए खेलता हूं। 
 
पेस ने कहा, वैश्विक स्तर पर आप हमेशा अपना ध्वज ऊंचा देखना चाहते हो। आप अपने देश के बारे में बात करते हो। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरा करियर लंबा रहा है और आज भी मैं पूरे जुनून के साथ खेलता हूं। 
 
अब तक आठ युगल और दस मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले पेस पुरुष युगल में अपने वर्तमान जोड़ीदार पूरव राजा के साथ काफी उम्मीद लगाए हुए हैं और उन्होंने कहा कि करियर के इस पड़ाव पर अपने देश के खिलाड़ी के साथ खेलना विशेष है। 
 
उन्होंने कहा, मैंने तब महेश (भूपति) को चुना जब वे काफी युवा थे और हम विश्व चैंपियन बने। इसके बाद मैंने और रोहन ने डेविस कप (सर्बिया के खिलाफ) में अच्छा प्रदर्शन किया जहां हमने दो सेट से पिछड़ने के बाद वापसी की और पांच सेट तक चला मैच जीता। 
 
पेस ने कहा, हम (पूरव और पेस) दो टूर्नामेंट साथ में खेल चुके हैं और अब हम काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमें अभी कई चीजों पर काम करना है। मुझे पांच सप्ताह का समय दो और तब मैं आपको बताऊंगा कि पूरव कितना अच्छा खिलाड़ी है। मैं अभी अपना होमवर्क कर रहा हूं।
 
उन्होंने कहा, मेरे पास अपनी रैकिंग में सुधार करने के लिए तीने महीने का समय है और मेरे लिए करियर के इस पड़ाव पर भारतीय खिलाड़ी के साथ खेलना विशेष है। नवंबर के अंत तक मेरा सत्र समाप्त हो जाएगा और इसके बाद मैं अगले साल पर गौर करूंगा। मैं रैंकिंग में शीर्ष पर आने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करना चाहता हूं।
 
भविष्य की अपनी योजनाओं के बारे में पेस ने कहा कि वे अगले साल मिश्रित युगल की नईजोड़ीदार की घोषणा करेंगे क्योंकि उनकी निगाह अब 19वें ग्रैंडस्लैम खिताब पर टिकी है। उन्होंने कहा, मेरे साथ मिश्रित युगल में नई जोड़ीदार होगी। मुझे 2018 में पोडियम पर देखकर आप हैरान नहीं होंगे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Mega Auction में नहीं बिकने पर 28 गेंदों में शतक जड़ दिया इस बल्लेबाज ने (Video Highlights)

भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में शामिल हुआ यह खतरनाक कंगारू गेंदबाज

बॉस टॉक्सिक है, IPL मीम पर LSG के मालिक संजीव गोयनका को टॉक्सिक कहने पर भाई हर्ष ने किया कमेंट

IPL Mega Auction में भाग नहीं लेने पर स्टोक्स ने कहा, इंग्लैंड की तरफ से करियर लंबा खींचना चाहता हूं

ICC Test Rankings में बुमराह नंबर 1 तो जायसवाल नंबर 2, विराट ने भी लगाई छलांग

अगला लेख