अबु रिजवान, सुनील बाबरस और प्रकाश मास्टर्स टेबल टेनिस में राष्ट्रीय विजेता

Webdunia
रविवार, 17 फ़रवरी 2019 (23:07 IST)
इंदौर। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा वेटरंस टेबल टेनिस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा अभय प्रशाल में आयोजित 26वीं राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस में इंडियन ऑडिट के अबु रिजवान ने 40 वर्ष आयु वर्ग तथा देना बैंक के सुनील बाबरस 50 वर्ष आयु वर्ग के खिताब जीत लिए। फाइनल में रिजवान ने पराग अग्रवाल (उ.प्र). को 3-1 से तथा बाबरस ने विवेक कुमार अरोरा (पश्चिम बंगाल) को 3-1 से शिकस्त दी।
 
पुरुष एकल 60 वर्ष आयु वर्ग में प्रकाश केलकर (महाराष्ट्र) ने पर्सी मेहता (महाराष्ट्र) को 3-1 से व मिश्रित  युगल 40 वर्ष आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले में देवदुत चटर्जी/ मिनु बसक (पश्चिम बंगाल) की जोड़ी ने शिवकुमार/ दिपाली शिन्टल (कर्नाटक) को 3-2 से हराकर अपने-अपने आयु वर्ग में राष्ट्रीय विजेता होने का गौरव प्रापत किया।
 
इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में पुरुष एकल वर्ग 40 वर्ष वर्ग में अबु रिजवाल ने पंकज राहणे (महाराष्ट्र) को 3-0 से पराग अग्रवाल (उ.प्र.) ने मुकुल बोरो (आर.बी.आई) को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पुरुष एकल 50 आयु वर्ग में सुनील बाबरस ने कलयातारमन वी (तमिलनाडु) को 3-1 से, विवेक कुमार अरोरा (पश्चिम बंगाल) ने नितीन मंहनदले (महाराष्ट्र) को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
 
पुरुष एकल 60 वर्ष आयु वर्ग में प्रकाश केलकर (महाराष्ट्र) ने अविनाश जोशी (महाराष्ट्र) को 3-1 से, पर्सी मेहता (महाराष्ट्र) ने दिनकर सेलरवा को 3-1 से, मिश्रित युगल 40 आयु वर्ग में देवदुत चटर्जी/मीनु बसक (पश्चिम बंगाल) ने मुकुल बोरो रानी चंद्रिमा को 3-0 से, शिवकुमार एम.के दिपाली शितल गोटक (कनार्टक) ने सुनिवदास/मौसमी बेनर्जी (पं.बंगाल) को 3-2 से, हराकर फाइनल मुकाबलों में जगह बनाई।
स्पर्धा के अन्य वर्गो के फाइनल मुकाबले : मिश्रित  युगल 50 आयु वर्ग में विवेक कुमार अरोरा/मंटू मुर्मू (पश्चिम बंगाल) ने डॉ. नितीन तोशनीवाल/अनगा आर. जोशी (महाराष्ट्र) को 3-1 से, मिश्रित युगल 60 आयु वर्ग में दिनकर सेलरका/मंगल सराफ (महाराष्ट्र) ने अविनाश जोशी/मंगल सराफ (महाराष्ट्र) को 3-1 से हराया।

मिश्रित युगल 65 आयु वर्ग में बलदेव भाई वाघेला/ज्योत्सना बेन जोशी (गुजरात) ने सतीश बी कुलकर्णी/ प्रीती पदेसी (महाराष्ट्र) को 3-2 से, पुरुष युगल 40 आयु वर्ग में मुकुल बोरो/ सोविक रॉय आर.बी.आई ने मनीष रावत/रोहित चौधरी (महाराष्ट्र) को 3-2 से हराकर राष्ट्रीय विजेता बनने का सम्मान पाया।
 
पुरुष युगल 50 आयु वर्ग में विवेक अलवानी/ प्रसाद नाईक (महाराष्ट्र) ने डॉ नितीन तोशनिवाल/नवीन सेलीयन (महाराष्ट्र) को 3-2 से, पुरुष युगल 60 आयु वर्ग में प्रकाश केलकर/ दिनेश सलेरका (महाराष्ट्र) ने जयंत कुलकर्णी/ पर्सी मेहता (महाराष्ट्र) को 3-1 से, पुरुष युगल 65 आयु वर्ग में सतीश बी कुलकर्णी/ सुहाश कुलकर्णी (महाराष्ट्र)) ने पी.आर. प्रेमकुमार/एम.एस. सुब्रमण्यम (तमिलनाडु) को 3-2 से, पुरुष युगल 70 आयु वर्ग में नाझमी खिनखाबवाला/जगदीश पाठक (गुजरात) ने बलबीर सिंह वर्दी/पंतजली कुमार (चंड़ीगढ़) को 3-2 से हराकर स्वर्णिम सफलता अर्जित की।
पुरस्कार वितरण : स्पर्धा का पुरस्कार वितरण इंदौर संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य व यशवंत क्लब के चेयरमैन परमजीत सिंह छाबडा, की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर विशेष अतिथि थे भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के अरुण बेनर्जी, वी. के. बावा, मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष पद्‌मश्री अभय छजलानी, चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक और महासचिव जयेश आचार्य। 
 
समारोह में पूर्व अं‍तरराष्ट्रीय खिलाड़ी रिंकु आचार्य, प्रमोद गंगराडे, गौरव पटेल, अमित कोटिया, राजेन्द्र तिवारी, विपिन पंडित, किशोर मोटवानी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीलेश वेद ने किया तथा आभार शरद गोयल ने माना।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video)

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

अगला लेख