जोकोविच, सेरेना और वीनस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के दूसरे दौर में

Webdunia
मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (17:02 IST)
मेलबोर्न। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और टॉप सीड सर्बिया के नोवाक जोकोविच, महिला टेनिस की दिग्गज बहनों अमेरिका की सेरेना और वीनस विलियम्स ने मंगलवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। 
 
 
जोकोविच ने अमेरिकी क्वालीफायर मिशेल क्रूगर को दो घंटे तीन मिनट में 6-3, 6-2, 6-2 से हराया। जोकोविच का दूसरे दौर में 177वीं रैंकिंग के और इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड पाने वाले फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा से मुकाबला होगा। 
 
16वीं सीड सेरेना ने जर्मनी की टाटजाना मारिया को मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। सेरेना ने रॉड लेवर एरेना में खेले गए मुकाबले में मारिया को मात्र 49 मिनट में 6-0, 6-2 से मात दी जबकि उनकी बड़ी बहन वीनस ने दो घंटे 39 मिनट के कड़े संघर्ष में रोमानिया की मिहेला बुजारनेस्कू को 6-7, 7-6 6-2 से हराया। 
 
सेरेना का दूसरे दौर में सामना कनाडा की युजिनी बुकार्ड से होगा जिन्होंने पहले दौर में चीन की शुई पेंग को 6-2, 6-1 से परास्त किया। सेरेना ने अपना 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब दो साल पहले यहीं जीता था। वह मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड से महज एक खिताब दूर हैं। 
 
अमेरिका की मेडिसन कीज भी दूसरे दौर में पहुंची गईं। कीज ने ऑस्ट्रेलिया की डेसटानी आइवा के खिलाफ 6-2, 6-2 से जीत दर्ज की। कीज दूसरे दौर में अनस्तासिया पोटापोवा के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगी। 
 
स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने चीन की शेईशेई झेंग को 6-2, 6-3 से मात देते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली। मुगुरुजा अगले दौर में ब्रिटेन की योहाना कोंटा का सामना करेंगी। कोंटा ने ऑस्ट्रेलिया की अजिला टॉमजानलोविक को 7-6, 6-2, 7-6 (10-7) से मात दी। 
 
पुरुष वर्ग में आठवीं वरीयता प्राप्त जापान के केई निशिकोरी ने क्वालीफायर पोलैंड के कामिल माझारजाक को दो घंटे 48 मिनट के संघर्ष में 3-6, 6-7, 6-0, 6-2, 3-0 से हराया। पोलैंड के खिलाड़ी पांचवें सेट में रिटायर हो गए। 
 
स्विट्जरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका को भी अपने विपक्षी के रिटायर होने से दूसरे दौर में प्रवेश मिल गया। वावरिंका के विपक्षी लात्विया के अर्नेस्ट गुलबीस ने पहला सेट 6-3 से जीत लिया था और दूसरे सेट में वह 1-3 से पीछे थे कि उन्होंने मैच छोड़ दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

मैंने मना किया था रिकॉर्ड करने को... निजी वीडियो चलाने पर स्टारस्पोर्ट्स पर भड़के रोहित शर्मा

मुझे किसी के अनुमोदन या आश्वासन की जरूरत नहीं है: कोहली

RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

गत विजेता चेन्नई 27 रनों से हारकर हुई बाहर, बैंगलुरु के खिलाफ फिनिश नहीं कर पाए माही

अगला लेख