वोडोफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग : मुंबई रॉकेट्स की जीत में चमके समीर, एंटनसन

Webdunia
सोमवार, 31 दिसंबर 2018 (23:50 IST)
पुणे। समीर वर्मा और आंद्रेस एंटनसन के बेहतरीन खेल की बदौलत मुंबई रॉकेट्स टीम ने सोमवार को यहां श्री छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में खेले गए वोडोफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के अपने चौथे मुकाबले में अवध वॉरियर्स को हरा दिया।
 
 
रॉकेट्स के लिए श्रेयसी परदेसी पहला मुकाबला हार गईं लेकिन किम जी जुंग और ली योंग क्वेई की जोड़ी ने ट्रंप मैच अपने नाम करते हुए अपनी टीम को 2-2 की बराबरी दिला दी। श्रेयसी को बेईवेंग झांग ने ट्रंप मैच में हराते हुए वॉरियर्स को 2-0 की बढ़त दिलाई थी।

इसके बाद रॉकेट्स के कप्तान आंद्रेस एंटनसन ने पुरुष एकल मुकाबले में वॉरियर्स के सोन वान हो को हराते हुए अपनी टीम को 3-2 की बढ़त दिलाई और फिर समीर वर्मा ने दूसरे पुरुष एकल मैच में वॉरियर्स के ली क्वोंग केयुन को हराते हुए अपनी टीम को 4-2 की अजेय बढ़त दिला दी।
 
4 मैचों में यह रॉकेट्स की दूसरी जीत है। उसने अपने पहले मैच में दिल्ली डैशर्स को 5-0 से हराया था लेकिन इसके बाद उसे नॉर्थ-ईस्टर्न वॉरियर्स के हाथों 1-4 और फिर पुणे 7 एसेस के हाथों 3-4 से हार मिली थी। वॉरियर्स के लिए दिन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई। उसकी ओर से महिला एकल मुकाबला खेल रहीं बेईवेंग झांग ने ट्रंप मैच जीतते हुए 2 अंक उसकी झोली में डाल दिए। झांग ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए मुंबई रॉकेट्स की श्रेयसी परदेसी को 15-10, 15-10 से हराया।
 
दूसरे मुकाबले को जीतकर हालांकि रॉकेट्स ने 2-2 की बराबरी कर ली। उसके लिए किम जी जुंग और ली योंग क्वेई ने ट्रंप मैच अपने नाम किया। किम और ली ने इस पुरुष युगल मुकाबले में वॉरियर्स की ओर से चुनौती पेश कर रहे ली वांग और एमआर अरुण को 15-7, 15-9 से हराया।
 
तीसरे मुकाबले (पुरुष एकल) में वॉरियर्स के सोन वान हो और रॉकेट्स के कप्तान एंटनसन का सामना हुआ। हो ने पहला गेम 15-8 से अपने नाम करते हुए अपने इरादे जाहिर किए लेकिन एंटनसन ने इसके बाद शानदार वापसी की और दूसरा तथा तीसरा गेम अपने नाम करते हुए अपनी टीम को 3-2 से आगे कर दिया। एंटनसन ने यह मैच 6-15, 15-11, 15-14 से जीता।
 
ऐसे में चौथा मुकाबला निर्णायक साबित होने जा रहा था। दिन के इस दूसरे पुरुष एकल मैच में वॉरियर्स के ली क्वोंग केयुन ने रॉकेट्स के भारतीय स्टार समीर वर्मा की चुनौती स्वीकार की। समीर ने अपनी टीम की जरूरत को ध्यान में रखते हुए पहला गेम आसानी से 15-11 से अपने नाम किया लेकिन ली भी कम नहीं थे।

दूसरा गेम 15-8 से अपने नाम करते हुए उन्होंने हिसाब बराबर किया और मुकाबले को निर्णायक गेम में ले गए। समीर ने तीसरे गेम में अपना संयम बनाए रखा और ली के खिलाफ कुछ अच्छे शॉट्स लगाते हुए 15-11 से जीत हासिल कर अपनी टीम को 4-2 की अजेय बढ़त दिला दी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख