चिलिच अंतिम चार में, युकी-शरण भी युगल के सेमीफाइनल में

Webdunia
शुक्रवार, 5 जनवरी 2018 (19:10 IST)
- पुणे से अभिजीत देशमुख

 
पुणे। टाटा ओपन टेनिस टूर्नामेंट में क्रोएशिया के मरीन चिलिच पुरुष एकल के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। भारत के लिए यह खुशखबर है कि युकी भांबरी और दिविज शरण की जोड़ी युगल मुकाबलों में अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रही।

 
बालेवाड़ी के सेंटर कोर्ट पर पहले मुकाबले में क्रोएशिया के मरीन चिलिच और फ्रांस के पिएर्रे हर्बर्ट एक दूसरे के आमने-सामने थे। अपने पहले मुकाबले के तरह चिलिच ने फिर एक बार 'ऐस'  के साथ शुरुआत करते हुए अपने मजबूत इरादे जाहिर कर दिए और पहला गेम 2 मिनट मे ही जीत लिया। 
 
हर्बर्ट ने भी अपनी सर्वे ब्रेक नहीं होने दी लेकिन चौथे गेम में हर्बर्ट ने डबल फॉल्ट किया, जिससे चिलिच को ब्रेक पॉइंट मिल गया और उन्होंने हर्बर्ट की सर्विस ब्रेक कर दी। फिर क्या था, चिलिच बस रफ़्तार से अपनी सर्विस करते गए और सेट 6-3 से अपने नाम किया। 
 
चिलिच ने टूर्नामेंट का सबसे तेजी से सर्वे करने का रिकॉर्ड भी बनाया, उन्होंने 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्व करते हुए अपने प्रतिद्वंदी पर हावी हुए। दूसरे सेट मे चिलिच पर भाग्य की देवी मुस्कुरा रही थी। उनकी गेंद अगर नेट पर लगती तो प्रतिद्वंदी के कोर्ट मे गिर जाती। हर्बर्ट डबल फॉल्ट्स करते गए और चिलिच ने पहला गेम आसानी से जीत लिया। 
 
चिलिच ने दूसरा गेम जीतकर हर्बर्ट का मनोबल तोड़ दिया और अगले गेम में वापस डबल फॉल्ट करते हुए हर्बर्ट अपनी सर्विस गंवा बैठे। चिलिच ने बड़ी आसानी से दूसरा सेट 6-2 से अपने नाम करते हुए अंतिम चार में अपनी जगह बनाई। सेमीफाइनल में अब चिलिच का मुकाबला फ्रांस के गिल्स सिमोन से होगा। 
 
अन्य एक रोमांचक मुकाबले में फ्रांस के बेनोइट पैरे ने नीदरलैंड्‍स के पांचवी वरीयता प्राप्त रॉबिन हसे को 7-5, 2-6, 3-6 से हराया। दोनों खिलाड़ी चेयर अंपायर के कुछ फैसलों पर नाराज दिखाई दिए और उन्होंने कोर्ट पर काफी गुस्सा भी निकाला। बेनोइट की अब भिंड़त दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से शुक्रवार रात को होगी। 
भारत के लिए कहीं, ख़ुशी कहीं गम : युगल में भारत के युकी भांबरी और दिविज शरण ने सब को चौंकाते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त फ़िनलैंड के रोबर्ट लिंडस्टेड और क्रोएशिया के फ्रांको स्कुगोर को 5-7, 6-2, 6-10 के अंतर से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया लेकिन दूसरी तरफ भारत की जोड़ी बोपन्ना-जीवन फ्रेंच जोड़ी हर्बर्ट-सिमोन से सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से से हार गए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

हैदराबाद ने भर ली विकेटकीपरों की फौज, नहीं ले पाए यह गेंदबाज

लौट के अश्विन चेन्नई को आए, अन्ना की 9.75 करोड़ में हुई घर वापसी

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

अगला लेख