मैनचेस्टर ने आखिरी पेनल्टी पर पीएसजी को किया लीग से बाहर

Webdunia
शुक्रवार, 8 मार्च 2019 (00:19 IST)
पेरिस। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने आखिरी पल तक चले रोमांच के बाद घरेलू टीम पेरिस सेंट जर्मेन को यूएफा चैंपियंस लीग फुटबॉल मुकाबले में 3-1 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
 
ओल्ड ट्रेफर्ड में 2-0 की हार के बावजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कमाल की वापसी की और अपने क्वार्टर फाइनल मिशन को मेजबान पीएसजी के घर में बखूबी अंजाम दिया। मार्कस रशफोर्ड ने स्टॉपेज टाइम में पेनल्टी पर गोल किया, जो उन्हें वीडियो रिव्यू प्रणाली (वार) के बाद मिली थी। रशफोर्ड का गोल मैनचेस्टर के लिए निर्णायक साबित हुआ, जिससे पहले तक दोनों टीमें औसत के हिसाब से 3-3 की बराबरी पर थीं। 
 
स्टार मिडफील्डर पोल पोग्बा के निलंबन और नौ अन्य खिलाड़ियों की चोटों के कारण मैनचेस्टर के कार्यवाहक मैनेजर ओले गुनार सोल्कजाएर को इस मैच के लिए कम विकल्प ही मिले थे। इसके बावजूद मैच में दो मिनट बाद ही टीम को बढ़त मिल गई। बेल्जियम के फारवर्ड रोमेलू लुकाकू ने पीएसजी के थिलो केहरेर के खराब बैक पास का फायदा उठाया और कप्तान थिएगो सिल्वा को छकाते हुए गोल दाग मैनचेस्टर को 1-0 की बढ़त दिला दी।
 
पीएसजी ने 10 मिनट बाद ही मैच में बराबरी हासिल कर ली। काइलन एमबापे के पास पर जुआन बर्नार्ट ने आसान गोल कर टीम को बराबरी दिलाई। इसके 20 मिनट बाद ही बर्नार्ट ने एंजेल डी मारिया के पास पर गोल का अच्छा प्रयास किया जिसे गोलकीपर डेविड डी जिया ने बेकार कर दिया।
 
पीएसजी को इसके बाद अपने खराब डिफेंस का खामियाजा भुगतना पड़ा। डी मारिया का 56वें मिनट में गोल ऑफ साइड करार दे दिया गया जबकि इसके सात मिनट बाद पीएसजी ने एक और मौका बेकार किया। 
 
इसी के साथ पीएसजी अपने घरेलू मैदान पर चैंपियंस लीग के अंतिम आठ में जगह बनाने से चूक गई और यह दुर्भाग्य लगातार तीसरे सत्र में भी जारी रहा है। पिछले दो सत्रों में उसे रियाल मैड्रिड और बार्सिलोना के हाथों हार झेलकर क्वार्टरफाइनल की होड़ से बाहर होना पड़ा था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख