टोक्यो में 10 हजार से ज्यादा दर्शक नहीं देख सकेंगे ओलंपिक का कोई भी स्पोर्टिंग इवेंट

Webdunia
मंगलवार, 22 जून 2021 (11:07 IST)
टोक्यो:जापान की राजधानी टोक्यो में आगामी 23 जुलाई से शुरू होने वाले 2020 ओलंपिक खेलों के प्रत्येक स्थल के लिए दर्शकों की संख्या दस हजार तक सीमित कर दी गई है। खेलों के आयोजकों ने सोमवार को इसकी घोषणा की।
 
आईओसी (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति), आईपीसी (अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति), टोक्यो ओलंपिक 2020 आयोजन समिति, टोक्यो महानगर सरकार और जापान सरकार के बीच हुई बैठक के बाद यह घोषणा की गई है। आयोजकों ने एक बयान में कहा, “ ओलंपिक खेलों के लिए दर्शकों की संख्या आयोजन स्थल क्षमता का 50 प्रतिशत निर्धारित की जाएगी, जबकि सभी आयोजन स्थलों पर दर्शकों की अधिकतम संख्या 10 हजार होगी, हालांकि किसी भी आपात स्थिति या अन्य संक्रमण रोधी उपायों के प्रावधानों के आधार पर 12 जुलाई के बाद संख्या को और कम किया जा सकता है। ”
 
उल्लेखनीय है कि कई महीने पहले विदेश से जापान आए दर्शकों के आयोजन स्थल में प्रवेश पर पाबंधी लगा दी गई है।
 
आयोजकों ने बयान में यह भी कहा है कि आयोजन स्थलों पर हर समय मास्क पहना जाना चाहिए। वहीं तेज आवाज में बोलना या चिल्लाना प्रतिबंधित होगा, उचित घोषणाओं के माध्यम से भीड़भाड़ से बचा जाना चाहिए और आगंतुकों को स्थानों को सुव्यवस्थित तरीके से छोड़ना चाहिए। आयोजकों के मुताबिक दर्शकों से अनुरोध किया जाएगा कि वे सीधे स्थानों पर पहुंचे और सीधे घर लौटें और प्रांतों के बीच यात्रा करते समय सभी आवश्यक सावधानी बरतें।
 
 
उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने एक बयान में कहा है कि वह दर्शकों के बिना खेलों को आयोजित करने से इंकार नहीं करेंगे, अगर राजधानी कोरोना महामारी के चलते आपातकाल की स्थिति होगी।
 
आपातकाल की स्थिति घोषित होने पर टोक्यो ओलंपिक के दर्शकों के बिना आयोजित होने की संभावना
 
जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने संकेत दिए हैं कि अगर कोरोना महामारी के चलते आपातकाल की स्थिति घोषित की जाती है तो टोक्यो में ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों को दर्शकों के बिना आयोजित किया जा सकता है। जापान के एनएचके प्रसारक ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है।
 
 
प्रसारक ने बताया कि 23 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों में दर्शकों की उपस्थिति पर चर्चा करने के लिए जापानी सरकार और टोक्यो के अधिकारी सोमवार को ओलंपिक और पैरालंपिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए सर्वेक्षणों के अनुसार जापान की आधी से ज्यादा आबादी चाहती है कि उच्च कोरोना महामारी के खतरों और धीमें से हो रहे टीकाकरण के कारण टूर्नामेंट को या तो रद्द कर दिया जाए या फिर से पुनर्निर्धारित किया जाए। (वार्ता/स्पूतनिक)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

अगला लेख