लिवाली के दम पर बढ़त में रहे बाजार, उच्चतम स्तर पर

Webdunia
शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018 (17:11 IST)
मुंबई। विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों तथा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच दूरसंचार, तेल एवं गैस, ऊर्जा तथा बिजली क्षेत्र की कंपनियों में हुई लिवाली से आज घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन बढ़त में रहे और डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 33.29 अंक यानी 0.09 प्रतिशत चढ़कर 35,962.93 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 13.90 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,805.45 अंक पर रहा। यह दोनों सूचकांकों का 4 दिसंबर के बाद का उच्चतम स्तर है।


स्वास्थ्य, पूंजीगत वस्तुओं तथा टिकाऊ उपभोक्ता उत्पादों की कंपनियों में बिकवाली ने बाजार पर दबाव भी बनाया। वित्त समूह में भी गिरावट रही। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल के शेयरों में सवा पांच फीसदी और यस बैंक में सवा तीन प्रतिशत की तेजी रही। एचडीएफसी के शेयर पांच प्रतिशत और विप्रो के डेढ़ फीसदी से ज्यादा गिरे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट रही। इससे उत्साहित निवेशकों ने ऊर्जा समूह की कंपनियों में भी पैसा लगाया। सेंसेक्स 30.55 अंक की बढ़त में 35,960 अंक पर खुला। कारोबार के आरंभ में इसमें काफी उतार-चढ़ाव रहा। शुरुआती घंटे में ही इसने 35,813.85 अंक के दिवस के निचले और 36,019.02 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छू लिया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 33.29 अंक ऊपर 35,962.93 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियां हरे और 10 लाल निशान में बंद हुईं। निफ्टी 7.05 अंक चढ़कर 10,784.50 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का न्यूनतम स्तर 10,752.10 अंक और उच्चतम स्तर 10,815.75 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 13.90 अंक ऊपर 10,805.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 29 कंपनियों के शेयर हरे तथा शेष 21 के लाल निशान में बंद हुए।

मझोली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने पैसे लगाए। बीएसई का मिडकैप 0.19 प्रतिशत चढ़कर 15,192.84 अंक पर और स्मॉलकैप 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,501.76 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,704 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,288 के शेयर लाल तथा 1,274 के हरे निशान में बंद हुए। शेष 142 कंपनियों के शेयर अंतत: अपरिवर्तित रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

खराब दाल पर महाराष्ट्र के नेताजी का बवाल, चांटे मार कर किया बेहाल

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

संसदीय समिति की बैठक में छाया रहा विमानन सुरक्षा का मुद्दा, हवाई किराए में कमी का होगा प्रयास

Apple ने भारतीय मूल के सबीह खान को किया सीओओ नियुक्त, जेफ विलयम्स की लेंगे जगह

बागेश्वर धाम का वो मंदिर जहां बल्ब लगाते ही हो जाता है फ्यूज, होता है श्रद्धा से उजाला, जानिए क्या है चमत्कार

अगला लेख