शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 264 अंक चढ़ा

Webdunia
शुक्रवार, 30 अगस्त 2019 (17:00 IST)
मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों और स्थानीय स्तर पर धातु, एफएमसीजी तथा स्वास्थ्य क्षेत्रों के शेयरों में हुई लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी लौट आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 263.86 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की मजबूती के साथ 37333 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 74.95 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की बढ़त में 11023.25 अंक पर पहुंच गया।

एशियाई और यूरोपीय बाजारों में तेजी का रुख रहने से घरेलू शेयर बाजारों को समर्थन मिला। डॉलर की तुलना में रुपए में रही मजबूती ने भी बाजार में निवेश धारणा को मजबूती दी। सेंसेक्स 153.33 अंक की बढ़त के साथ 3722.26 अंक पर खुला। हालांकि पहले घंटे के बाद ही यह लाल निशान में चला गया और बिजली तथा तेल एवं गैस समूहों में बिकवाली से दोपहर के करीब 36829.81 अंक तक उतर गया।

बाद में धातु, एफएमसीजी और स्वास्थ्य समूहों में लिवाली बढ़ने से शेयर बाजार में तेजी लौट आई। कारोबार की समाप्ति से पहले 37397.97 अंक पर पहुंचने के बाद अंतत: यह गुरुवार की तुलना में 263.86 अंक ऊपर 37332.79 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 22 कंपनियों के शेयर बढ़त में और शेष 8 के गिरावट में रहे। मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में ज्यादा तेजी रही।

बीएसई का मिडकैप 1.01 प्रतिशत चढ़कर 13467.55 अंक पर और स्मॉलकैप 0.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 12534.70 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 2697 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1413 के शेयर हरे निशान में और 1114 के लाल निशान में रहे जबकि 170 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंत में अपरिवर्तित रहे। निफ्टी 39.50 अंक चढ़कर 10987.80 अंक पर खुला।

कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 11042.60 अंक और निचला स्तर 10874.80 अंक दर्ज किया गया। अंत में यह गत दिवस के मुकाबले 74.95 अंक नीचे 11023.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 36 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और शेष 14 के शेयरों में बिकवाली का जोर रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

चक्रवाती तूफान रेमल का कहर, बंगाल में 15000 घर तबाह, 2 लोगों की मौत

Gaza: रफ़ाह में इसराइली हमले में बड़ी संख्या में लोग हताहत

रणजीत हत्याकांड में गुरमीत राम रहीम दोषमुक्त, 22 साल पुराने मामले में हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत

राहुल गांधी की मुश्किल बढ़ी, भाषण में किया था वीर सावरकर का अपमान

मिजोरम में दर्दनाक हादसा, पत्थर की खदान ढहने से 10 लोगों की मौत

पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन से 2000 की मौत, 8000 से ज्यादा फंसे, पीएम मोदी ने किया वादा

अगला लेख