चार दिन की गिरावट से उबरा बाजार

Webdunia
सोमवार, 4 दिसंबर 2017 (17:59 IST)
नई दिल्ली। इंफोसिस के साथ आईटी और टेक क्षेत्र की अन्य कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार चार दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहा।
     
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36.78 अंक की बढ़त में 32,869.72 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 5.95 अंक की बढ़त में 10,127.75 अंक पर पहुंच गया। बाजार में कुल मिलाकर निवेश धारणा कमजोर बनी रही, लेकिन इंफोसिस, एचडीएफीसी और हिंदुस्तान यूनीलिवर जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली से प्रमुख सूचकांक हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे।
    
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस के नए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति से आज कंपनी के शेयर सेंसेक्स में सर्वाधिक करीब तीन प्रतिशत चढ़े। कंपनी ने गत शनिवार को श्री सलिल एस. पारेख को इस पद पर नियुक्त करने की घोषणा की थी।
     
इसके अलावा हिंदुस्तान यूनीलिवर और एचडीएफसी के शेयर सवा प्रतिशत चढ़े। टाटा स्टील और टाटा मोटर्स में भी एक प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। वहीं कोल इंडिया के शेयर दो फीसदी से अधिक टूटे। मारुति सुजुकी और एशियन पेंट्स में एक प्रतिशत से अधिक गिरावट रही। 
     
सेंसेक्स 135.08 अंक की तेजी के साथ 32,968.02 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 32,785.76 अंक के दिवस के निचले स्तर तक भी उतरा, लेकिन कुल मिलाकर लगभग पूरे दिन सूचकांक हरे निशान में बना रहा। लिवाली के दम पर एक समय यह 33 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 33,08.47 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 0.11 प्रतिशत यानी 36.78 अंक चढ़कर 32,869.72 अंक पर बंद हुआ। 
    
बीएसई में कुल 2,881 कंपनियों में कारोबार हुआ। इनमें से 1,553 में गिरावट और 1,138 में तेजी रही, जबकि 190 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों पर दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.09 प्रतिशत फिसलकर 16,742.60 अंक और स्मॉलकैप 0.52 अंक लुढ़ककर 17,924.37 अंक पर आ गया। 
 
निफ्टी भी 53.25 अंक की तेजी के साथ 10,175.05 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,095.70 अंक के निचले और 10,179.20 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 0.06 प्रतिशत यानी 5.95 अंक की बढ़त में 10,127.75 अंक पर रहा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कन्याकुमारी में PM मोदी के ध्यान कार्यक्रम पर कांग्रेस को आपत्ति, चुनाव आयोग में लगाई गुहार

PM मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस ने किया कटाक्ष, महात्मा गांधी को किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं

क्या दिल्ली में वाकई 52 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ तापमान? IMD ने बताई सचाई

लोकसभा चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दलों में 104% की भारी वृद्धि, ADR रिपोर्ट से हुआ खुलासा

कितने तापमान पर होती है गर्मी से मौत? ज्यादा गर्मी में क्यों खराब होते हैं अंग?

Maharashtra: जल संकट का प्रभाव एलोरा की गुफाओं व अन्य स्मारकों पर, टैंकरों से कर रहे आपूर्ति

भारत-पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप मैच पर आतंकी हमले का साया, लोन वुल्फ अटैक की धमकी

Weather Updates: उत्तर भारत बना आग की भट्टी, दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 79 सालों का रिकॉर्ड

live : 8 राज्यों की 57 सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, 1 जून को वोटिंग

भारत-पाकिस्तान रिश्तों के लिए ऐतिहासिक मौका था लाहौर समझौता

अगला लेख