बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार लुढ़के

Webdunia
सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (16:56 IST)
मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में करोड़ों रुपए की फर्जी लेनदेन में कई कारोबारियों के संलिप्त होने की आशंका और इस घोटाले में गीतांजलि जेम्स तथा नीरव मोदी के ठिकानों पर जांच एजेंसियों की जारी कार्रवाई के दबाव में हुई बिकवाली से सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 236.10 अंक लुढ़ककर 34,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे का गोता लगाता हुआ 33,774.66 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 73.90 अंक लुढ़ककर 10,378.40 अंक पर बंद हुआ।


वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच पीएनबी घोटाले के कारण घरेलू बाजार में निवेश धारणा कमजोर बनी हुई है। सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 450 अंकों से अधिक और निफ्टी ने करीब 150 अंक का गोता लगाया। बाजार पर कच्चे तेल की कीमतों का भी असर है। इस खुलासे के बाद से पीएनबी के शेयर गिरावट में हैं।

बैंक के शेयर में 7.36 प्रतिशत की गिरावट आई और इस मामले में संलिप्त गीतांजलि जेम्स लिमिटेड के शेयरों में 9.99 फीसदी की गिरावट रही सेंसेक्स मामूली तेजी के साथ 34,053.95 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 34,122.96 अंक के उच्चतम और 33,554.37 अंक के निचले स्तर से होता हुआ अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.69 प्रतिशत लुढ़ककर 33,774.66 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 22 कंपनियां लाल निशान में रहीं। निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। निफ्टी भी हल्की बढ़त के साथ 10,488.90 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,489.35 अंक के उच्चतम और 10,302.75 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.71 फीसदी की गिरावट में 10,378.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 37 कंपनियां गिरावट में रहीं। बीएसई के सभी 20 समूहों के सूचकांक में गिरावट रही।

बीएसई में आज कुल 2,913 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 734 में तेजी, 2,017 में गिरावट और 162 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। दिग्गज कंपनियों की तुलना में मझोली और छोटी कंपनियों में बिकवाली अधिक हावी रही। बीएसई का मिडकैप 1.05 प्रतिशत यानी 173.69 अंक लुढ़ककर 16,428.66 अंक और स्मॉलकैप 0.99 फीसदी यानी 178.67 प्रतिशत लुढ़ककर 18,035.75 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

नवीनतम

Waqf को लेकर CM उमर पर बरसीं महबूबा, बोलीं शर्म की बात है कि...

महंगाई की दोहरी मार, LPG के दाम 50 रुपए बढ़े, पेट्रोल-डीजल में 2 रुपए बढ़ी एक्साइज ड्यूटी

इजराइल का गाजा के 50 प्रतिशत हिस्से पर नियंत्रण, फिलिस्तीनी मकानों, कृषि भूमि और बुनियादी ढांचे को तबाह कर दिया

राहुल गांधी ने बताया शेयर बाजार में क्‍यों हो रही गिरावट?

अगला लेख