Hanuman Chalisa

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 34 हजार से नीचे

Webdunia
शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (16:30 IST)
मुंबई। अधिकतर अंतरराष्ट्रीय बाजारों के गिरावट में रहने की खबरों से मची खलबली के बीच आज बीएसई का सेंसेक्स 407.40 अंक यानी 1.18 फीसदी फिसलकर 04 जनवरी के बाद के निचले स्तर 34,005.76 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 1.15 प्रतिशत यानी 121.90 अंक लुढ़ककर 10,454.95 अंक पर बंद हुआ।
 
अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकड़ों से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाए जाने की संभावना बढ़ गई है। इससे अधिकतर एशियाई बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजार भी कारोबार की शुरुआत से दबाव में आ गए। 
 
डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर पड़ने और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बिकवाली का असर भी शेयर बाजार पर रहा। एफपीआई ने पूंजी बाजार से 35.63 करोड़ डॉलर के शेयर और डेट की बिकवाली की।
 
फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाए जाने की संभावना मजबूत होने से विदेशी बाजारों के साथ घरेलू बाजार भी गिरावट में खुले। सेंसेक्स 410.71 अंक लुढ़ककर 34,002.45 अंक पर खुला और पूरे कारोबार के दौरान लाल निशान में रहा।
 
कारोबार के दौरान इसने 34,070.73 अंक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद 33,849.65 अंक के दिवस के निचले स्तर तक का गोता लगाया। अंतत: गत दिवस की तुलना में 1.18 फीसदी टूटकर 34,005.76 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियां लाल निशान में रहीं।
 
निफ्टी की शुरुआत भी 160.35 अंक की गिरावट के साथ 10,416.50 अंक से हुई। कारोबार के दौरान 10,480.20 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,398.20 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 1.15 फीसदी गिरकर 10,454.95 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 38 कंपनियां लाल निशान में रहीं।
 
दिग्गज कंपनियों की तरह मंझोली कंपनियों में बिकवाली देखी गई, लेकिन छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.09 प्रतिशत यानी 14.16 अंक लुढ़ककर 16,634.91 अंक पर रहा जबकि स्मॉलकैप 0.23 प्रतिशत यानी 41.79 अंक की बढ़त में 18,172.98 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई के 20 समूहों में से 13 के सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई में कुल 2,910 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,404 में तेजी और 1,370 में गिरावट रही जबकि 136 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय सेना का सुल्तान, Rifle mounted Robots देख दुश्मन के हौंसले पस्त

अगर शुरू हुआ अमेरिका-ईरान युद्ध तो 150 डॉलर के पार जा सकता है कच्चा तेल, भारत पर भी होगा असर

बंगाल में SIR पर अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने दी चेतावनी, बोले- खतरे में पड़ सकती है लोकतांत्रिक भागीदारी

मुंब्रा को हरा कर देंगे बयान देने वाली सहर शेख ने मारी पलटी, नोटिस मिला तो ढीले पड़े तेवर, मांगी माफ कहा, तिरंगे से प्‍यार

एक जनपद एक व्यंजन, दुनिया चखेगी यूपी का हर स्वाद

सभी देखें

नवीनतम

शशि थरूर बोले- कांग्रेस का कभी विरोध नहीं किया, ऑपरेशन सिंदूर पर रुख के लिए नहीं मांगूगा माफी

CM धामी ने किया कैंचीधाम बायपास का निरीक्षण, जाम से मिलेगी निजात, क्या है उत्तराखंड सरकार की प्लानिंग

यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश बोले- जब हम सब एकजुट तो मानवता सर्वाधिक शक्तिशाली

ट्रंप के घुड़की-धमकी वाले स्वर दावोस में अचानक बदले

ईरानी सेना के कमांडर की अमेरिका को चेतावनी, कहा- इशारा मिलते ही दब जाएगा ट्रिगर

अगला लेख