FPI ने 5 सत्रों में निकाले 20,000 करोड़, शेयर बाजार के लिए कैसा रहेगा अगला हफ्ता?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 10 नवंबर 2024 (12:26 IST)
Share market news in hindi : अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद भी भारतीय शेयर बाजारों में इस हफ्ते गिरावट का दौर जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स में 237.8 अंक या 0.29 प्रतिशत और निफ्टी में 156.15 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट आई। शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह व्यापक आर्थिक आंकड़ों, सितंबर तिमाही के नतीजों, वैश्विक रुझानों और विदेशी निवेशकों के रुख से तय होगी।
 
इस सप्ताह बैंक ऑफ इंडिया, बीईएमएल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी और अपोलो टायर्स ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के तिमाही नतीजों पर सभी की नजरें रहेगी। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड में उतार-चढ़ाव और रुपया-डॉलर विनिमय दर से भी बाजार प्रभावित होगा।
 
शेयर बाजार विशेषज्ञ मनीष उपाध्याय ने कहा कि इस हफ्ते भी बाजार मिला-जुला ही रहेगा। निफ्टी में 800 से 900 रुपए की रेंज में ही अपडाउन होगा। रिअलिटी सेक्टर और आईटी सेक्टर दबाव में है। दिसंबर के पहले हफ्ते से ही शेयर बाजार में तेजी दिखाई दे सकती है। ट्रंप सरकार के कार्यभार संभालने के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेजी आएगी। चीन पर टैक्स बढ़ने से भारतीय बाजार को इसका फायदा होगा। 
 
FPI ने क्यों की जमकर बिकवाली: भारतीय इक्विटी बाजारों से विदेशी निवेशकों का पलायन बीते सप्ताह बेरोकटोक जारी रहा। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने पिछले पांच कारोबारी सत्रों में लगभग 20,000 करोड़ रुपए निकाले। घरेलू शेयरों के अधिक मूल्यांकन और चीन में अपना आवंटन स्थानांतरित करने के कारण एफपीआई ने बिकवाली की। आने वाले समय में एफपीआई की बिकवाली जारी रहने का अनुमान है। अगर तीसरी तिमाही के नतीजे और प्रमुख संकेतक आय में सुधार का संकेत देते हैं, तो यह परिदृश्य बदल सकता है और एफपीआई बिकवाली कम कर सकते हैं।
 
6 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.55 लाख करोड़ रुपए घटा : बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की शीर्ष 10 कंपनियों में छह का कुल मूल्यांकन पिछले सप्ताह 1,55,721.12 करोड़ रुपए घट गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार मूल्यांकन घट गया। दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक को फायदा हुआ।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 74,563.37 करोड़ रुपए घटकर 17,37,556.68 करोड़ रुपए रह गया। भारती एयरटेल का मूल्यांकन 26,274.75 करोड़ रुपए घटकर 8,94,024.60 करोड़ रुपए रह गया। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 22,254.79 करोड़ रुपए घटकर 8,88,432.06 करोड़ रुपए और आईटीसी का मूल्यांकन 15,449.47 करोड़ रुपए घटकर 5,98,213.49 करोड़ रुपए रह गया। एलआईसी के बाजार पूंजीकरण में 9,930.25 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में 7,248.49 करोड़ रुपए की कमी हुई।
अस्वीकरण : यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। यह कोई निवेश सलाह नहीं है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर से लेकर सिंधु तक, संसद में PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें

डिम्पल ने साधा केंद्र पर निशाना, पूछा कि किसी मंत्री ने संघर्षविराम की घोषणा क्यों नहीं की, ट्रंप से सूचना क्यों मिली?

Sushant Singh : सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी, क्लोजर‍ रिपोर्ट पर मांगा जवाब

कांग्रेस पर जमकर भड़के सीएम डॉ. मोहन यादव, कहा- विपक्ष का चरित्र गिरगिट जैसा

राम मंदिर में रामलला व उनके दरबार की सुरक्षा त्रिस्तरीय एवं सम्पूर्ण परिसर कड़ी सुरक्षा में

अगला लेख