शेयर बाजार में उछाल, अडाणी के शेयरों में दूसरे दिन भी गिरावट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 (10:22 IST)
Share Market Update : घरेलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में वापसी की, जबकि पिछले सत्र में निचले स्तरों पर मूल्य खरीद और ब्लू-चिप बैंक शेयरों में तेजी के कारण इनमें तेज गिरावट आई थी। अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी पर अमेरिका में कथित रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाए जाने के बाद अडाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से 8 के शेयरों में सुबह के कारोबार के दौरान गिरावट दर्ज की गई।
 
घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीद और अमेरिकी बाजारों में मजबूत रुझानों ने भी घरेलू शेयर बाजार में सुधार को बढ़ावा दिया। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 506.58 अंक बढ़कर 77,662.37 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 162.9 अंक चढ़कर 23,512.80 पर पहुंच गया।
ALSO READ: Share Market : भारी बिकवाली से Sensex 423 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा, अडाणी के शेयरों में हाहाकार
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और टेक महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। अडाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और सन फार्मा के शेयर सबसे ज्यादा घाटे में रहे।
 
अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी पर अमेरिका में कथित रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाए जाने के बाद अडाणी समूह की दस सूचीबद्ध कंपनियों में से आठ के शेयरों में सुबह के कारोबार के दौरान गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई पर अडाणी ग्रीन एनर्जी 10.95 प्रतिशत और अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 8.57 प्रतिशत लुढ़ककर 52 सप्ताह के निचले स्तर 637.85 रुपए पर आ गए। समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 6.98 प्रतिशत लुढ़ककर 52 सप्ताह के निचले स्तर 2,030 रुपए पर आ गया।
 
अडाणी पावर के शेयरों में 6.38 प्रतिशत की गिरावट आई, अडाणी टोटल गैस में 6.11 प्रतिशत की गिरावट आई, अडाणी पोर्ट्स में 5.31 प्रतिशत की गिरावट आई। अडाणी विल्मर के शेयर में 5.17 फीसदी की गिरावट आई और यह एक साल के निचले  स्तर 279.20 रुपए पर आ गया और एनडीटीवी में 3.41 प्रतिशत की गिरावट आई।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 5,320.68 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,200.16 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
ALSO READ: Share bazaar: महंगाई बढ़ने व FII की निकासी से टूटा बाजार, Sensex ने लगाया 984 अंक का गोता
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.42 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

LOC के ऊंचाई वाले दर्रों पर बिछी बर्फ की चादर, सेना का बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू

मणिपुर पर कांग्रेस का नड्डा पर पलटवार, कहा पत्र झूठ से भरा हुआ

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन में होगा बिखराव?

अडाणी मामले का क्या होगा भारत से संबंधों पर असर, अमेरिका ने जारी किया बयान

कनाडा का बड़ा बयान, देश के आपराधिक मामले में पीएम मोदी का हाथ नहीं

अगला लेख