जूते में बियर पीकर मनाया कंगारू टीम ने टी-20 विश्वकप का खिताबी जश्न (वीडियो)

Webdunia
सोमवार, 15 नवंबर 2021 (13:07 IST)
ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने जश्न के तरीकों के लिए जानी जाती है। पहले वनडे विश्वकप से लेकर पांचवे वनडे विश्वकप की जीत ऑस्ट्रेलिया ने हुडदंग करके मनाई है।
 
इसके अलावा जब चैंपियन्स ट्रॉफी 2006 की जीत का जश्न ऑस्ट्रेलिया ने मनाया तब तक शरद पवार को लगभग धक्का ही दे दिया था। टी-20 विश्वकप जीत का इंतजार ऑस्ट्रेलिया लंबे समय से कर रही थी। 
 
इस कारण इसे जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम एक अलग ही अंदाज में जश्न मनाते हुई दिखी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जूते में बियर डालकर उसे पीते हुए पाए गए। 
 
 
वैसे इस वीडियो को देखकर कई लोग कह सकते हैं कि कंगारू खिलाड़ी साफ सफाई का ख्याल नहीं रखते लेकिन यह एक परंपरा है। इसे या तो जश्न या फिर यातना का प्रतीक माना गया है। 
 
महिलाओं की चप्पल में शैम्पेन पीना तो 20वीं सदी के आरंभ में पतन का कारण माना जाता था। यह चलन ऑस्ट्रेलिया में अभी भी प्रचलित है और इसको शुई के नाम से जाना जाता है।

ऑस्ट्रेलिया का ऐसा रहा टी-20 विश्वकप फाइनल का सफर
 
शुरुआत में यह टीम उतनी खास नहीं लग रही थी। दक्षिण अफ्रीका से टीम अंतिम ओवर में चले मुकाबले में जीती। इसके बाद श्रीलंका से हुए मुकाबले से टीम ने फॉर्म में वापसी की। इंग्लैंड से टीम को बुरी तरह 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ी लेकिन बांग्लादेश और वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत के साथ टीम सेमीफाइनल तक आयी।

टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि उनके सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फॉर्म में वापस लौट आए। जोश हेजलवुड ने लगातार विकेट लिए और स्पिनर एडम जैंपा ने भी एक मैच में 5 विकेट लिए ।

सबसे बड़ा कमाल ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ किया। अविजित नजर आ रही पाकिस्तान को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एशियाई टीम को 5 विकेट से हराया।
 
इसके बाद फाइऩल मे ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला उसके पड़ोसी से होना था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया आईसीसी नॉक आउट मुकाबले में न्यूजीलैंड से कभी नहीं हारा था। यह आत्मविश्वास लेकर ऑस्ट्रेलिया मैदान पर उतरा और लगभग एक तरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार टी-20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाक के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा करियर का पहला वनडे शतक

70 रनों की कप्तानी पारी खेली बावुमा ने लेकिन अफ्रीका लंका के खिलाफ 191 रनों पर सिमटी

IPL 2025: RCB की कप्तानी के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए Hybrid Model पर होगी कल अंतिम चर्चा, बात नहीं बनी तो यह होगा विकल्प

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

अगला लेख