इंग्लैंड चौथी जीत से पहुंचा सेमीफाइनल, श्रीलंका 26 रनों से हारकर टी-20 विश्वकप से हुआ बाहर

Webdunia
सोमवार, 1 नवंबर 2021 (23:46 IST)
शारजाह: सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (नाबाद 101) के शानदार पहले शतक से इंग्लैंड ने श्रीलंका को आईसीसी टी 20 विश्व कप में ग्रुप एक के मुकाबले में सोमवार को 26 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

इंग्लैंड ने 20 ओवर में चार विकेट पर 163 रन का मजबूत स्कोर बनाया और श्रीलंका को अंतिम पांच ओवरों में लुढ़काते हुए उसे 19 ओवर में 137 रन पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड ने लगातार चौथी जीत हासिल की और आठ अंकों के साथ अंतिम चार में स्थान बना लिया। दूसरी तरफ श्रीलंका को चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा और इस हार के साथ विश्व कप में उसका सफर समाप्त हो गया है।

प्लेयर ऑफ द मैच बने बटलर ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया और इस विश्व कप में शतक बनाने वाले पहके खिलाड़ी बन गए। बटलर ने 67 गेंदों पर नाबाद 101 रन में छह चौके और छह छक्के लगाए। उन्होंने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड को तीन विकेट पर 35 रन की नाजुक स्थिति से उबारा और कप्तान इयोन मोर्गन के साथ चौथे विकेट के लिए 112 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मोर्गन ने 36 गेंदों पर 40 रन में एक चौका और तीन छक्के लगाए।

इससे पहले जैसन रॉय नौ, डेविड मलान छह और जानी बेयरस्टो खाता खोले बिना आउट हुए। लेकिन बटलर ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और अंतिम ओवरों में कुछ शानदार छक्के लगाए। बटलर को दुष्मंत चमीरा के पारी के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर जीवनदान मिला था जिसका फायदा उठाकर उन्होंने अंतिम गेंद पर छक्का जड़ा और पहली बार सौ रनों के पार पहुंच गए। वह 101 रनों पर नाबाद रहे।श्रीलंका की तरफ से वानिन्दू हसारंगा ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने अपने तीन विकेट 34 रन तक गंवा दिए। श्रीलंका का चौथा विकेट टीम के 54 के स्कोर पर गिरा। श्रीलंका ने पांचवां विकेट 76 के स्कोर पर गंवाया। भानुका राजपक्षे 18 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद कप्तान दासुन शनाका और वानिन्दू हसारंगा ने छठे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी कर श्रीलंका के लिए उलटफेर करने की उम्मीदें जगा दीं। लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए अगले आठ रनों में श्रीलंका के शेष पांच विकेट चटकाकर उसकी उम्मीदों को समाप्त कर दिया। श्रीलंका की पारी 16.5 ओवर में पांच विकेट पर 129 रन से 19 ओवर में 137 रन पर सिमट गयी।

हसारंगा ने 21 गेंदों पर 34 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि शनाका ने 25 गेंदों पर 26 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। शनाका को विकेटकीपर जोस बटलर ने सीधे थ्रो से रन आउट किया।
इंग्लैंड की तरफ से ऑफ स्पिनर मोईन अली, लेग स्पिनर आदिल राशिद और तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने दो-दो विकेट हासिल किये जबकि क्रिस वोक्स और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच विटोरी IPL Mega Auction में हिस्सा लेने के लिए पर्थ टेस्ट बीच में छोड़ देंगे

Women’s Asian Champions Trophy 2024 : जापान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

वह भूखा होगा, गावस्कर को आस्ट्रेलिया में कोहली के अच्छे प्रदर्शन का यकीन

SL vs NZ : दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हराकर श्रीलंका ने एक और सीरीज जीती

विराट कोहली सहित इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजर, ये चले तो तोड़ देंगे ऑस्ट्रेलिया की कमर

अगला लेख