न्यूजीलैंड के लिए मैच बदलने वाले जिम्मी नीशम ने नहीं मनाया जश्न, बैठे रह गए कुर्सी पर

Webdunia
गुरुवार, 11 नवंबर 2021 (13:20 IST)
टी-20 विश्वकप का पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड का मैच कीवी टीम से दूर जाता जा रहा था। पांच ओवर में 60 रन चाहिए थे, पार्ट टाइम स्पिनर लियाम लिवंग्सटन के ओवर में चौका छक्का आना तो दूर टीम ने फिलिप का विकेट भी गंवा दिया था।

इसके बाद क्रीज पर आए नीशम, न्यूजीलैंड को 4 ओवरों में 57 रनों की जरुरत थी। और यह ओवर नीशम ने इतना बड़ा बना लिया की अंत में मिचेल का सिर्फ 2 बड़े हिट की जरुरत रही। इस ओवर में नीशम ने 2 छक्के और 1 चौका लगाया और जॉर्डन के ओवर से 23 रन बटोरे।

इसके बाद आदिल रशीद की गेंद पर भी उन्होंने छक्का जड़ा लेकिन अंतिम गेंद पर आउट हो गए। नीशम ने 11 गेंदो में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 23 रन बनाए। जब 19वें ओवर में मिचेल ने 2 छक्का और 1 चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी तो पूरी न्यूजीलैंड टीम जश्न में डूब गई।

लेकिन नीशम अपनी कुर्सी पर बैठे रहे। इतनी बड़ी जीत , 2019 वनडे विश्वकप का बदला लेकिन नीशम अपनी कुर्सी से नहीं हटे। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तो ऐसी भी आई कि जब टीम वापस पवैलियन चली गई तब भी जिम्मी नीशम डगआउट की उस ही कुर्सी पर बैठे रहे।

इससे पहले जिम्मी नीशम ने गेंद से भी कमाल दिखाया था और अंतिम ओवर में खतरनाक दिख रहे लियाम लिवंग्सटन का विकेट भी लिया था। अंतिम गेंद पर भी उनको एक और विकेट मिल जाता लेकिन फिलिप ने मॉर्गन का कैच छोड़ दिया।

न्यूज़ीलैंड की टीम इस जीत और फ़ाइनल में पहुंचने के बाद काफी शानदार महसूस कर रही होगी। यह वह टीम बन गयी है जो 2 साल के अंदर तीन बार आईसीसी टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंच गई है। क्रिकेट एक टीम गेम है और न्यूज़ीलैंड की टीम इस बात को हर मैच में सत्यापित कर रही है। उसे हर मैच में एक नया हीरो मिल रहा है और आज तो 2-2 हीरो मिल गए। नीशम और मिचेल। कुल मिला कर पहले 10 ओवर तक इंग्लैंड की झोली में जा रही मैच को न्यज़ीलैंड ने छीन लिया। अंतिम 10 ओवरों में ब्लकि 9 ओवरों में न्यूजीलैंड ने 109 रन बनाकर मैच अपने पक्ष में किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

क्या गंभीर और नायर भारतीय बल्लेबाजों को तकनीकी खामियों से छुटकारा दिला सकतें है?

SA20 के तीसरे सत्र में कमेंट्री करेंगे उथप्पा

विश्व चैम्पियनशिप में मानसिक और भावनात्मक दबाव से निपटना महत्वपूर्ण: गुकेश

हॉकी इंडिया ने राउरकेला और रांची में दर्शकों को मुफ्त प्रवेश देने की घोषणा की

रोमांचक मोड़ पर INDvsAUS गाबा टेस्ट मैच, कल तीनों नतीजे संभव

अगला लेख