T20 World Cup का एक और उलटफेर, जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान पर दर्ज की 1 रन से सनसनीखेज जीत

Webdunia
गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022 (20:20 IST)
पर्थ: ज़िम्बाब्वे ने सिकंदर रज़ा (25/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2022 में गुरुवार को एक रन से मात दी।ज़िम्बाब्वे ने सुपर-12 के रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाये, जबकि पाकिस्तान इसके जवाब में आठ विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी।

पाकिस्तान ने मोहम्मद वसीम जूनियर (24/4) और शादाब खान (23/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ज़िम्बाब्वे को छोटे स्कोर पर रोक दिया था, हालांकि बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने उन्हें निराश किया। पाकिस्तान के लिये शान मसूद ने 38 गेंदों पर 44 रन बनाये लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।

बाबर आज़म की टीम को आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी और मोहम्मद नवाज़ विकेट पर मौजूद थे। नवाज़ ने पहली गेंद पर तीन रन लिये लेकिन जब पाकिस्तान को दो गेंदों में तीन रन चाहिये थे, तब नवाज़ आउट हो गये। शाहीन शाह अफरीदी ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर मैच को टाई करवाना चाहा लेकिन रेजिस चकाब्वा ने उन्हें रनआउट कर दिया और ज़िम्बाब्वे ने यह मैच मात्र एक रन से जीत लिया।

ज़िम्बाब्वे ने ग्रुप-2 के मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और पावरप्ले में दो विकेट के नुकसान पर 47 रन जोड़ लिये। ज़िम्बाब्वे एक अच्छी शुरुआत के दम पर बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर थी लेकिन शादाब ने मध्य ओवरों में विकेट निकालकर रनगति पर लगाम लगा दी। उन्होंने मिल्टन शुम्बा और रेजिस चकब्वा के साथ-साथ ज़िम्बाब्वे के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले सीन विलियम्स (31) को भी आउट किया।

वसीम ने सिकंदर रज़ा को नौ रन पर आउट करके बड़ा स्कोर खड़ा करने की ज़िम्बाब्वे की आखिरी उम्मीद को समाप्त कर दिया। इसके अलावा उन्होंने सलामी बल्लेबाज वेस्ले माधेवेरे (17), ब्रैड इवान्स (19) एवं ल्यूक जॉन्ग्वे का विकेट भी लिया।

पाकिस्तान ने मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए 36 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिये। बाबर आज़म (04) और मोहम्मद रिज़वान (14) एक बार फिर असफल रहे जबकि पिछले मैच में अर्द्धशतक बनाने वाले इफ्तिखार अहमद भी पांच रन पर पवेलियन लौट गये।

शान और शादाब ने पाकिस्तान को जीत की ओर ले जाते हुए 52 रन की साझेदारी की लेकिन सिकंदर ने 14वें ओवर में शादाब और हैदर अली को आउट करके मैच को रोमांचक बना दिया। अगले ही ओवर में शान भी आउट हो गये। नवाज़ ने सातवें विकेट के लिये वसीम के साथ 34 रन की साझेदारी की लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।

दो मैचों में दूसरी हार के साथ पाकिस्तान टी20 विश्व कप से लगभग बाहर हो गयी है। ज़िम्बाब्वे ने पहला मैच बारिश में धुलने के बाद यह मैच जीतकर तीन पॉइंट के साथ ग्रुप-2 में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका इतने ही अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि चार अंकों के साथ भारत पहले स्थान पर है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

अगला लेख