Afghanistan crisis : अब कैसा होगा अफगानिस्तान का भविष्य?

Webdunia
मंगलवार, 7 सितम्बर 2021 (23:17 IST)
अफगानिस्तान में नई सरकार का मंगलवार की शाम को गठन कर दिया गया है। मुल्ला हसन अखुंद (Mullah Hassan Akhund) अफगानिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे। सिराजुद्दीन हक्कानी (Serajuddin Haqqani) गृहमंत्री होंगे। मुल्ला अब्दुल गनी बरादर डिप्टी पीएम बनाए गए। मुल्ला याकूब (Mullah Yaqoub) अफगानिस्तान के नए रक्षामंत्री होंगे। अमीर मुत्तकी को विदेश मंत्री बनाया गया है। 
 
ALSO READ: काबुल में पाक विरोधी रैली में जुटे सैकड़ों प्रदर्शनकारी, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगे
 
अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान दुनिया को यह जताने की कोशिश कर रहा है कि उसकी नीतियां बदल गई हैं। भले ही तालिबान नेता यह कहने और जताने में लगे हों कि वे बदल गए हैं और उनसे किसी को घबराने या फिर डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन उन पर भरोसा करने का कोई कारण नहीं।

सचाई तो यह कि खुद अफगानिस्तान की जनता ही उन पर भरोसा नहीं कर पा रही है और इसीलिए हजारों अफगानी जैसे-तैसे वहां से निकल आना चाहते हैं। अफगानिस्तानी से आतीं कई तस्वीरें तालिबानियों के जुल्म की कहानी को बयां कर रही हैं। महिलाएं खौफ में हैं और सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन कर रही हैं।

अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को तालिबान गोलियों से दबा रहा है। महिलाओं को अधिकारों के लिए आवाज उठाने पर तालिबानी डंडे पड़ रहे हैं। अमेरिका के मोस्ट वॉन्टेड टेरेरिस्ट लिस्ट में शामिल सिराजुद्दीन हक्कानी को होम मिनिस्ट्री दी गई है, तालिबान के आंतक भरे मंसूबों को दिखाता है। सबसे बड़ा सवाल तो यह कि तालिबान की इस 'आतंकी' सरकार को दुनिया के कितने देश अपनी स्वीकार्यता देते हैं?

ALSO READ: जानिए कौन हैं अफगानिस्तान के नए PM मुल्ला हसन अखुंद
 
तालिबान सरकार के सामने भी अफगानिस्तान को लेकर कई चुनौतियां हैं जिनमें सबसे पहली है देश को पटरी पर लाना। सरकार चलाने के लिए तालिबान को हर क्षेत्र के काबिल लोगों की आवश्यकता होगी। फिर चाहे वो नौकरशाह हों, एक्सपर्ट्स, डॉक्टर्स, कानून के जानकार या फिर कुछ और। यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि तालिबान ऐसे अनुभवी लोग कहां से लाता है?
तालिबान के खिलाफ अफगानिस्तान में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। महिलाएं अपने अधिकारों की मांग को लेकर सड़क पर हैं। अपनी पुरानी छवि को बदलना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना पाना भी तालिबान के लिए चुनौती है। अपनी अंतरिम सरकार में तालिबान ने किसी महिला को जगह नहीं दी है। इससे यह साबित होता है कि महिलाओं पर पाबंदियों को लेकर उसकी रीति-नीति में कोई बदलाव नहीं आया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

क्या है भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई, जो कोर्ट की दहलीज तक आई?

Pune Accident को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, न्याय भी दौलत का मोहताज है

मातृशक्ति वंदन में नमो-नमो की गूंज, मोदी सरकार महिलाओं को बना रही है सशक्त

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप

अगला लेख