Teachers Day Special: अभिनय की दुनिया के ये चेहरे पहले रह चुके थे टीचर

मार्शल आर्ट ट्रेनर से लेकर प्रोफ़ेसर की भूमिका के रूप में निभाया शिक्षक का किरदार

WD Feature Desk
Teachers Day Special : फिल्म जगत में अपनी अदाकारी का दमखम दिखाने वाले कई सितारे इस चकाचौंध भरी दुनिया में कदम रखने से पहले अन्य क्षेत्रों में भी सेवाएं दे चुके हैं। कोई इंजीनियिंग की नौकरी छोड़कर अपने एक्टिंग का सपना पूरा करने यहां चला आया तो किसी की एक्टिंग का जुनून उनकी अन्य सेवाओं पर भारी पड़ा। इसी तरह सिने जगत में कई ऐसे सितारे भी हैं, जो बतौर शिक्षक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। आइए जानते हैं...


 
बलराज साहनी : यदि आप बॉलीवुड फिल्मों के दीवाने हैं, तो आपने दो बीघा जमीन, अनुराधा और काबुलीवाला जैसी कुछ क्लासिक सदाबहार फिल्मों के बारे में सुना होगा। और अगर आपने ये फिल्में देखी हैं तो आपको पता होगा कि हम महान बलराज साहनी और उनके काम के बारे में बात कर रहे हैं। कम ही लोग जानते थे कि दिवंगत बलराज साहनी अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी डबल मास्टर थे। 1930 के दशक में, वह नौकरी की तलाश में बंगाल आये और प्रतिष्ठित विश्व भारती विश्वविद्यालय में शिक्षक बन गये।


 
टॉम ऑल्टर : एक अमेरिकी मूल के व्यक्ति जिन्हें उनके शानदार अभिनय कौशल के लिए भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था, टॉम ऑल्टर सेंट थॉमस स्कूल, जगाधरी (हरियाणा) में क्रिकेट कोच के रूप में काम करते थे। अभिनेता को शक्तिमान, शतरंज के खिलाड़ी, आशिकी, सरघोशियां और ऐसी अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्मों में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता था।

उत्पल दत्त : एक लोकप्रिय बंगाली अभिनेता जिन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे शौकीन, रंग बिरंगी, नरम गरम और ऐसी अन्य फिल्मों में भी अभिनय किया, उत्पल दत्त ने कोलकाता के साउथ पॉइंट स्कूल में एक अंग्रेजी शिक्षक के रूप में पढ़ाना जारी रखा।


कादर खान : दिवंगत अभिनेता कादर खान ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों के दिलों में जो जगह बनाई थी, उसे आज भी भूला नहीं जा सकता। कादर खान अफगानिस्तान के रहने वाले थे, लेकिन कुछ वर्षों बाद उनका परिवार मुंबई शिफ्त हो गया था। मुंबई के स्लम कमाठीपुरा में काफी गरीबी में उनका बचपन बीता, लेकिन वो इस थिएटर से जुड़े रहे। फिर उनका एडमिशन बॉम्बे यूनिवर्सिटी से संबद्ध इस्मायल युसूफ कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग में हो गया। इसके बाद सिद्दीक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में वह प्रोफेसर बनकर पढ़ाने लगे। लेकिन, मन को एक्टिंग में रम था। इसलिए फिल्मों के लिए टीचिंग छोड़ी दी और वह बन गए बॉलीवुड के सबसे बेस्ट कॉमेडी किंग में से एक। अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में वह दुबई में हिंदी पढ़ाते थे।



अक्षय कुमार : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार बतौर शिक्षक भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अक्षय ने विदेश में मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली और मुंबई लौटने पर उन्होंने मार्शल आर्ट्स का स्कूल खोला था, यहां वह स्टूडेंट्स को मार्शल आर्ट्स सिखाने लगे। 

नंदिता दास : नंदिता दास इंडस्ट्री की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में शामिल हैं। वह निर्देशन में भी हाथ आजमा चुकी हैं। इसके अलावा वह टीचर भी हैं। नंदिता दास का एक स्कूल है, जिसका नाम ऋषि वैली स्कूल है। यहां वह पढ़ाती भी हैं। नंदिता दास थिएटर के दिनों में काम के साथ-साथ यहां पढ़ाती भी थीं।

चंद्रूचूड़ सिंह : एक समय पर अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह की काफी डिमांड हुआ करती थी। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले चंद्रचूड़ सिंह दून स्कूल में म्यूजिक पढ़ाया करते थे। फिर जब उन्हें एक्टिंग का मौका मिला तो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाया।


 
अनुपम खेर : अभिनेता अनुपम खेर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। अनुपम खेर का एक्टिंग स्कूल है, जिसका नाम एक्टर प्रिपेयर्स है। अनुपम खेर ने यह स्कूल 2005 में खोला था, जिसमें वह पढ़ाते भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में दीपिका पादुकोण से लेकर वरुण धवन, प्रीति जिंटा, अभिषेक बच्चन, कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन तक शामिल रहे हैं।


 
सान्या मल्होत्रा : अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अच्छी जगह बनाई है। दंगल, पगलैट, बधाई हो, लूडो समेत सान्या कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। एक्टिंग की शुरुआत करने से पहले एक डांस टीचर थीं, वह स्टूडेंट्स को बैली डांस सिखाती थीं।
ALSO READ: Teacher's Day 2024: शिक्षक दिवस: एक अच्छे शिक्षक में होने चाहिए ये 10 गुण
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सुबह खाली पेट खाएं हरा धनिया, सेहत को मिलेंगे ये 6 गजब के फायदे

अपने पैरों को सुंदर और मुलायम बनाने के लिए, फॉलो करें ये फुटकेयर टिप्स

हिंदी दिवस पर पढ़िए इन महान विभूतियों के अनमोल विचार

Parenting Tips: जानिए कैसे छोटे बच्चों में डालें डिसिप्लिन की आदत, बिना डांटे भी सिखा सकते हैं ये अच्छी हेबिट

बच्चे की लिखावट सुधारने के लिए आजमाएं ये टिप्स, सुन्दर बनेगी राइटिंग

सभी देखें

नवीनतम

हिंदी दिवस 2024 पर रोचक निबंध : Hindi Diwas Essay

गृहमंत्री ने दी हिन्दी दिवस की शुभ कामनाएं, कहा- हिन्दी का प्रत्येक भारतीय भाषा से अटूट रिश्ता

Hindi Diwas 2024: हिन्दी भाषा को अपनाने वाला पहला राज्य कौन सा था?

गणेश उत्सव पर भगवान गणपति को आठवें दिन कौन सा भोग लगाएं, प्रसाद चढ़ाएं

हिंदी दिवस पर पढ़िए इन महान विभूतियों के अनमोल विचार

अगला लेख