63.7 मीटर तक फेंका डिस्कस, फिर भी कमलप्रीत हुई ओलंपिक से बाहर (वीडियो)

Webdunia
सोमवार, 2 अगस्त 2021 (19:13 IST)
एथलेटिक्स में भारत के फील्ड इवेंट में फाइनल में पहुंची कमलप्रीत कौर ने अपना और भारत का अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 63.7 मीटर तक डिस्कस फेंका लेकिन यह प्रदर्शन उनको मेडल दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुआ। 
 
डिस्कस थ्रो में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना ओलंपिक में क्वालिफाय करने वाली कमलप्रीत कौर ने पूल बी में पहले प्रयास में 60.29, दूसरे में 63.97 और आखिर में 64 मीटर का थ्रो फेंका था और फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
 
सोमवार को हुए फाइनल में पहले प्रयास मे उन्होने 61 मीटर तक डिस्कस थ्रो फेंका। वहीं दूसरे प्रयास में उनसे एक गलती हो गई। उन्होंने दूसरे प्रयास के दौरान सर्कल से अपना पैर बाहर निकाल लिया और उसे फाउल करार दिया गया।
 
लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने अपना प्रदर्शन सुधारा और 63.7 मीटर की दूसरी तक डिस्कस थ्रो किया और वह छठवें स्थान पर रही। इस प्रयास के कारण उन्हें अंतिम 8 में स्थान मिला और वह उनको डिस्कस थ्रो करने के 3 प्रयास और मिले। 
<

An impressive throw of 63.70m by debutant Kamalpreet Kaur in the final that landed #IND in the sixth position! #Tokyo2020 | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion | #Athletics | #BestOfTokyo pic.twitter.com/SgFNlXKWF7

— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 2, 2021 >
हालांकि इसके बाद वह मेडल जीतने में नाकाम रही। कमलप्रीत आज कंधे पर पट्टा फील्ड पर उतरी थी। सूत्रों के मुताबिक उनके दाएं कंधे में चोट थी।इसके बावजूद वह छठवें स्थान पर रही।
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

IPL 2024 में गेंदबाजों की दुर्गति से परेशान अनिल कुंबले ने सुझाया यह तरीका

Paris Olympics में मनिका बत्रा और शरत कमल करेंगी भारतीय महिला और पुरुष टीम की अगुवाई

T20I World Cup से पहले भारत बांग्लादेश से खेलेगा एकमात्र अभ्यास मैच

बचपन के कोच मोहम्मद साजिद ने बताया सुनील छेत्री की पहली कमाई के बारे में