तनाव के कारण बीच में छोड़ी थी प्रतियोगिता, 1 हफ्ते बात टोक्यो ओलंपिक में वापसी करेंगी साइमन बाइल्स

Webdunia
सोमवार, 2 अगस्त 2021 (19:34 IST)
टोक्यो: अमेरिका की दिग्गज जिम्नास्ट साइमन बाइल्स तोक्यो ओलंपिक की स्पर्धाओं में वापसी करते हुए मंगलवार को बैलेंस बीम के फाइनल में चुनौती पेश करेंगी।रियो ओलंपिक (2016) की चैंपियन बिलेस ने एक सप्ताह पहले मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने का हवाला देते हुए कुछ स्पर्धाओं से हटने का फैसला किया था।
 
अमेरिकी जिम्नास्टिक्स ने जारी बयान में कहा गया, ‘‘ हम यह पुष्टि करते हुए बहुत उत्साहित हैं कि कल आप दो अमेरिकी एथलीटों को बैलेंस बीम फाइनल में देखेंगे - सुनि ली और सिमोन बिलेस। आप दोनों को देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं।’’
 
चौबीस साल की बिलेस ने पांच साल पहले रियो डी जनेरियो में बैलेंस बीम में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने तोक्यो में पिछले सप्ताहांत एरियाके जिमनास्टिक्स केन्द्र में आठ महिलाओं के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। इसके बाद 27 जुलाई को वॉल्ट पर पहले रोटेशन के दौरान निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने खुद को टीम फाइनल से हटा लिया।
 
बिलेस ने सभी पांच व्यक्तिगत स्पर्धाओं के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन उनमें से चार में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया।बाइल्स के इस निर्णय के कारण अमेरिका को युगल प्रतियोगिता में स्वर्ण की जगह रजत पदक से संतोष करना पड़ा। गोल्ड मेडल रूस ओलंपिक समिति तो कांस्य पदक ब्रिटेन की टीम ने जीता।
 
प्रैक्टिस में लड़खड़ाई और लिया फैसला
 
अरियाके जिमनास्टिक्स सेंटर में पिछले मंगलवार को 4 बार की चैंपियन और 24 साल की साइमन बाइल्स वॉल्ट वॉर्म अप सही से नहीं कर पायी थी। वॉल्ट टेबल रोकते समय वह ढाई की जगह सिर्फ 1.5 ट्विस्ट ही ले पायी। प्रतियोगिता में भी यही हुआ और इसके बाद वह अपने कोच के साथ अंदर चली गई और फिर वापस नहीं आयी। 
 
आर्टिस्कटिक जिमनास्ट की रानी है बाइल्स
 
जैसे स्विमिंग में माइकल फेल्प्स हैं वैसे ही उनकी छवि अमेरीक में जिमनास्ट के लिए है। वह 5 वर्ल्ड ऑलराउंड विश्व रिकॉर्ड जीतने वाली अकेली महिला है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी, सरकार ने नहीं दी अनुमति

हम मैच जैसी स्थिति वाले अभ्यास से जो चाहते थे वह हासिल करने में सफल रहे: नायर और मोर्कल

आखिरी क्वार्टर में दो गोल, जापान को हराकर भारत ACT के फाइनल में

अब भारत को हल्के में नहीं लेंगे, ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने दिया बयान

BGT में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ने की अश्विन की तारीफ, कहा उनसे काफी कुछ सीखा

अगला लेख