BJP के पैंतरे से उलझे जयंत चौधरी, सपा भी सकते में

Webdunia
गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (17:06 IST)
लखनऊ। अखिलेश यादव ने भाजपा को पटखनी देने के लिए इस बार राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) से हाथ मिलाया है। दोनों दलों में सीटों को लेकर सहमति भी बनी, लेकिन जैसे-जैसे उम्मीदवारों की घोषणा हो रही है। स्थानीय स्तर पर विरोध के साथ ही दोनों दलों के बीच दरार दिखाई दे रही है।

पश्चिमी यूपी में उम्मीदवारों के ऐलान होते ही यहां के नेताओं में काफी असंतोष दिखाई दे रहा है। खासकर आरएलजी के कार्यकर्ता इससे काफी नाराज हैं।

कार्यकर्ताओं का मानना है कि सीटों के बंटवारे में उनके नेता जयंत चौधरी को कम अहमियत दी गई। रसूख वाली सीटें सपा नेताओं के पास चली गई हैं और रही-सही कसर भाजपा ने पूरी कर दी है। पार्टी ने मेरठ-बागपत की 10 में से 5 सीटों पर जाट उम्मीदवार उतार दिए हैं जबकि रालोद ने केवल 3 सीटों पर जाट उम्मीदवार उतारे हैं। 
 
सिवालखास पर खासी नाराजगी : सबसे ज्यादा विरोध तो मेरठ की जाट बहुल सीट कही जाने वाली सिवालखास पर दिख रहा है। यहां रालोद के सिंबल पर सपा नेता और पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद को चुनाव लड़ाए जाने की घोषणा के बाद पूरे सियासी हल्के में भूचाल आ गया है।

दिल्ली से लेकर सिवालखास तक लोग खुलकर विरोध में आ गए हैं। रालोद के फेसबुक पेज पर लोगों ने टिकट पर सवाल उठा दिए। लोगों में गुस्सा इतना है कि कई गांवों में जयंत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रालोद के झंडे में आग लगा दी गई।

पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल देव ने पार्टी ही छोड़ दी है। जाट महासंघ की तरफ से भी ऐलान कर दिया है कि अगर सिवालखास से जाट प्रत्याशी नहीं बनाया गया तो वे किसी भी विधानसभा सीट पर गठबंधन को वोट नहीं देंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख