rashifal-2026

LPG से लेकर आधार और क्रेडिट कार्ड तक सितंबर में क्या-क्या बदला?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 1 सितम्बर 2024 (14:56 IST)
changes in september : सितंबर के पहले दिन देश में आज से कई बड़े बदलाव हुए हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर, एटीएफ, आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड और FD से जुड़े नियमों में बदलाव आपके जीवन पर बड़ा असर डालेंगे। जानिए आज से देश में क्या क्या बदला है...
 
महंगी हुई कमर्शियल गैस : होटल और रेस्तरां में उपयोग किए जाने वाले 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के 39 रुपए प्रति सिलेंडर महंगे हो गए। दिल्ली में वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत बढ़कर 1,691.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई। अब मुंबई में एक सिलेंडर 1,644 रुपए में मिलेगा। वहीं कोलकाता में 1,802.50 रुपए और चेन्नई में 1,855 रुपए प्रति होगी। 1 अगस्त को भी इसकी कीमतों में 6.5 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले, चार बार मासिक कीमतों में कटौती की गई थी। ALSO READ: महंगा हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, जानिए कहां कितने बढ़े दाम?
 
विमान ईंधन 4.6 प्रतिशत सस्ता : सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विमान ईंधन यानी एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत 4,495.5 रुपए प्रति किलोलीटर यानी 4.58 प्रतिशत की कटौती की गई है। कटौती के बाद एटीएफ के दाम में मुंबई में घटकर 87,432.78 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है जो इससे पहले 91,650.34 रुपए प्रति किलोलीटर थी। विमानन कंपनियों की कुल परिचालन लागत में ईंधन की हिस्सेदारी लगभग 40 प्रतिशत है। ऐसे में दाम में कटौती से इन कंपनियों पर लागत बोझ कम होगा। ALSO READ: विमान ईंधन के दाम में हुई कटौती, क्‍या कम होगा फ्लाइट का किराया
 
क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पाइंट : एचडीएफसी बैंक ने यूटिलिटी ट्रांजैक्शन पर रिवार्ड पाइंट की लिमिट तय कर दी है। क्रेडिट कार्ड यूजर्स अब हर माह 2000 से ज्यादा के रिवॉर्ड पाइंट नहीं पा सकते हैं। साथ ही थर्ड पॉर्टी ऐप से एजुकेशनल पेमेंट करने पर भी रिवॉर्ड पाइंट नहीं मिलेंगे। IDFC First Bank ने क्रेडिट कार्ड पर देय न्‍यूनतम राशि को कम करने का फैसला किया है। साथ ही पेमेंट की तारीख भी 18 से घटाकर 15 दिन कर दी है।
 
फ्री आधार अपडेट : अगर आप अपने आधार कार्ड में कुछ अपडेट करवाना चाहते हैं उसे 14 सितंबर के पहले करवा लें। आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसके बाद आधार से जुड़ी कुछ चीजों को अपडेट कराने के लिए आपको शुल्क भरना पड़ेगा। पहले फ्री में आधार अपडेट कराने की आखिरी डेट 14 जून 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 किया गया था।
 
FD से जुड़े नियमों में बदलाव : IDBI बैंक ने स्‍पेशल एफडी 300 दिन, 375 दिन और 444 दिन के टेन्‍योर की डेडलाइन 30 सितंबर कर दी है। इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक की स्‍पेशल एफडी की डेडलाइन भी 30 सितंबर है। SBI अमृत कलश स्‍पेशल एफडी स्‍कीम की डेडलाइन भी 30 सितंबर रखी गई है। इसके बाद इन एफडी स्‍कीमों में निवेश नहीं किया जा सकेगा।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan-चीन की नजदीकियां, जयशंकर को बलोच नेता का खत, किस बात को लेकर किया आगाह

Indore Contaminated Water Case: इन मौतों के पहले तो इंदौर प्रशासन जनता पर फूल बरसा रहा था

kia seltos : नई सेल्टोस लॉन्च, कीमत 10.99 लाख रुपए से शुरू, जानिए सेकंड जनरेशन में क्या बदलाव हुए

इंदौर में भी चलाओ ऑपरेशन सिंदूर, भागीरथपुरा के भ्रष्टाचारियों पर करो सर्जिकल स्ट्राइक

BJP पार्षद का खुलासा, 3 साल से कर रहे थे शिकायत, रिपोर्ट में मिले खतरनाक बैक्टीरिया

सभी देखें

नवीनतम

पहाड़ों पर बर्फबारी, उत्तर भारत में कोहरे का कहर, माउंट आबू में शून्य पर पहुंचा पारा

LIVE: सिक्किम में भूकंप के झटके, जानिए केंद्र और तीव्रता

केंद्र सरकार का एक्स को नोटिस, Grok AI से अश्लील कंटेंट हटाने के निर्देश

प्रयागराज में माघ मेला, 4 लाख से अधिक कल्पवासियों के जप-तप और संकल्प की साक्षी बनेगी संगम नगरी

Indore water contamination deaths : इंदौर कांड में बड़ी कार्रवाई, नगर निगम कमिश्नर दिलीप यादव को हटाया गया, CM बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

अगला लेख