Diwali 2025: आगामी दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को काबू करने के लिए इंडियन रेलवे ने दिल्ली और मुंबई सहित 15 प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री अस्थायी रूप से निलंबित कर दी है। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और गाजियाबाद पर प्लेटफार्म टिकट नहीं बिकेंगे। यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। रेलवे की ओर से कहा गया है कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए उठाया गया है। मुंबई में बांद्रा टर्मिनस, वापी, सूरत, उधना, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT)
दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी), थाइन, कल्याण, पनवेल पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं बिकेंगे।
<
महत्वपूर्ण सूचना
प्लेटफ़ॉर्म टिकट अस्थायी रूप से बंद
त्यौहार के समय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 15 से 28 अक्टूबर तक निम्न रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफ़ॉर्म टिकट बंद रहेंगे#ImportantNoticepic.twitter.com/zkoWlGKRXz
उत्तर रेलवे ने एक्स पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि त्योहार पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बताया कि दिल्ली जंक्शन, नई दिल्ली, आनंद बिहार टर्मिनल, गाजियाबाद और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर यह फैसला लागू रहेगा। Edited by : Sudhir Sharma