कातिल कार, बागपत जिले में दम घुटने से 4 मासूमों की मौत

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 8 मई 2021 (00:00 IST)
बागपत में एक कार 4 मासूमों की कातिल बन गई है। कार में बंद बच्चों की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कोविड के चलते सभी स्कूल बंद चल रहे हैं। घर में बंद बच्चे बोर हो रहे हैं। कुछ बच्चे संयुक्त रूप से खेल रहे थे। खेलते हुए मासूम बच्चे आई-20 कार के अंदर बैठ गए, गाड़ी का अंदर से ऑटो लॉक लग गया, कार में सफोकेशन के चलते बच्चों का दम घुटने लगा और चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांचवें बच्चे को कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया है, हालत गंभीर होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बागपत जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र के सिंगोली तंगा गांव में अनिल त्यागी की आई-20 कार उसके घर के बाहर खड़ी हुई थी। कार के अंदर आस-पड़ोस के बच्चे बैठकर खेल रहे थे। उसी दौरान गाड़ी में जब बच्चे खेल रहे थे तो गाड़ी ऑटो लॉक हो गई। गाड़ी में 8 वर्षीय नियति, 4 वर्षीय वंदना, 4 वर्षीय अक्षय, 7 वर्षीय कृष्णा और 8 वर्षीय शिवांश बंद हो गए।
 
कार के ऑटो लॉक होने के चलते बच्चे बाहर नही निकल सके, जिसके कारण 4 बच्चों का कार में ही दम घुट गया और उनकी मौत हो गई। जबकि शिवांश को गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकाला तो उसकी हालत भी नाजुक थी। आनन-फानन में शिवांश को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही चांदी नगर थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अब पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। वही मृतक बच्चों के परिजनों कर रो-रोकर बुरा हाल है। अपने कलेजे के टुकड़ों को खोकर ये परिवार कार मालिक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। 
 
इन लोगों का कहना है कि गाड़ी लॉक होती तो बच्चे उसमें बैठ नही पाते। फिलहाल पुलिस ने कार में सफोकेशन के चलते दम घुटने से हुई चारों बच्चों की मौत के बाद उनके शवों का पंचनामा भर कर बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख