कातिल कार, बागपत जिले में दम घुटने से 4 मासूमों की मौत

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 8 मई 2021 (00:00 IST)
बागपत में एक कार 4 मासूमों की कातिल बन गई है। कार में बंद बच्चों की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कोविड के चलते सभी स्कूल बंद चल रहे हैं। घर में बंद बच्चे बोर हो रहे हैं। कुछ बच्चे संयुक्त रूप से खेल रहे थे। खेलते हुए मासूम बच्चे आई-20 कार के अंदर बैठ गए, गाड़ी का अंदर से ऑटो लॉक लग गया, कार में सफोकेशन के चलते बच्चों का दम घुटने लगा और चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांचवें बच्चे को कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया है, हालत गंभीर होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बागपत जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र के सिंगोली तंगा गांव में अनिल त्यागी की आई-20 कार उसके घर के बाहर खड़ी हुई थी। कार के अंदर आस-पड़ोस के बच्चे बैठकर खेल रहे थे। उसी दौरान गाड़ी में जब बच्चे खेल रहे थे तो गाड़ी ऑटो लॉक हो गई। गाड़ी में 8 वर्षीय नियति, 4 वर्षीय वंदना, 4 वर्षीय अक्षय, 7 वर्षीय कृष्णा और 8 वर्षीय शिवांश बंद हो गए।
 
कार के ऑटो लॉक होने के चलते बच्चे बाहर नही निकल सके, जिसके कारण 4 बच्चों का कार में ही दम घुट गया और उनकी मौत हो गई। जबकि शिवांश को गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकाला तो उसकी हालत भी नाजुक थी। आनन-फानन में शिवांश को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही चांदी नगर थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अब पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। वही मृतक बच्चों के परिजनों कर रो-रोकर बुरा हाल है। अपने कलेजे के टुकड़ों को खोकर ये परिवार कार मालिक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। 
 
इन लोगों का कहना है कि गाड़ी लॉक होती तो बच्चे उसमें बैठ नही पाते। फिलहाल पुलिस ने कार में सफोकेशन के चलते दम घुटने से हुई चारों बच्चों की मौत के बाद उनके शवों का पंचनामा भर कर बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

राणा सांगा पर सपा सांसद की विवादित टिप्पणी पर राज्यसभा में भारी हंगामा, किसने क्या कहा?

राहुल गांधी प्रयागराज कुंभ में क्यों नहीं गए, रॉबर्ट वाड्रा ने बताया

मध्यप्रदेश में 30 मार्च से शुरु होगा जल गंगा संवर्धन अभियान, बोले CM डॉ. मोहन यादव, अभियान बनेगा जन आंदोलन

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

प्राइवेट पार्ट में फंसा वॉशर, फायर फाइटर ने रिंग कटर की मदद से निकाला

अगला लेख