UP : बदायूं, मेरठ में मुठभेड़ में 6 गो तस्कर गिरफ्तार, 2 को गोली भी लगी

Webdunia
रविवार, 24 सितम्बर 2023 (17:22 IST)
बदायूं और मेरठ जिले में रविवार को अलग-अलग मुठभेड़ के बाद 6 गो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और इनमें से दो को गोली भी लगी हैं। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शक्ति सिंह ने बताया कि मोहनुद्दीनपुर गांव का है। पुलिस को आज सूचना मिली कि कुछ लोग स्थानीय निवासी जुम्मी के घर पर गोकशी कर रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां आरोपियों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी।
 
सिंह ने बताया कि जवाबी कार्रवाई पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी। मुठभेड़ के बाद टीम ने चारों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से कथित तौर पर प्रतिबंधित मांस बरामद किया जिसे परीक्षण के लिए लैब को भेजा जा रहा है।
 
उन्होंने बताया कि कथित तौर पर मांस से लदी दो महंगी कारें भी बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की है।
 
उधर, मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया, ‘‘थाना जानी पुलिस को आज तड़के सूचना मिली कि सिवालखास के जंगल में खानपुर मार्ग पर कुछ तस्कर कथित तौर पर गोकशी की योजना बना रहे हैं। थाना जानी के प्रभारी प्रजन्त त्यागी की अगुवाई में टीम बताये हुए स्थान पर पहुंच कर घेराबंदी कर ली।’’
 
उन्होंने कहा कि बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान धारा चौक निवासी साजिद के रूप में हुई है।
 
उन्होंने बताया कि एक अन्य तस्कर शकील (40) को भी घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया, जबकि एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
 
एसएसपी ने बताया कि उनके पास से एक तमंचा, एक कारतूस, कुछ उपकरण, दो गोवंश और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। उन्होंने कहा कि मामले में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। भाषा 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

जेल में बंद अपराधी कोई गुलाम नहीं, हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

आसानी से भर सकेंगे आयकर, ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू

एक राष्ट्र एक चुनाव विकसित भारत की आधारशिला : धर्मेंद्र प्रधान

Pahalgam Terror Attack : भारत के कड़े फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान, ताबड़तोड़ बुलाई हाईलेवल मीटिंग

LIC अधिकारी को आतंकियों ने कलमा पढ़ने के लिए कहा था, CM डॉ. मोहन यादव ने सुशील नथानियल की पार्थिव देह को दी श्रद्धांजलि

अगला लेख