Festival Posters

UP : बदायूं, मेरठ में मुठभेड़ में 6 गो तस्कर गिरफ्तार, 2 को गोली भी लगी

Webdunia
रविवार, 24 सितम्बर 2023 (17:22 IST)
बदायूं और मेरठ जिले में रविवार को अलग-अलग मुठभेड़ के बाद 6 गो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और इनमें से दो को गोली भी लगी हैं। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शक्ति सिंह ने बताया कि मोहनुद्दीनपुर गांव का है। पुलिस को आज सूचना मिली कि कुछ लोग स्थानीय निवासी जुम्मी के घर पर गोकशी कर रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां आरोपियों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी।
 
सिंह ने बताया कि जवाबी कार्रवाई पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी। मुठभेड़ के बाद टीम ने चारों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से कथित तौर पर प्रतिबंधित मांस बरामद किया जिसे परीक्षण के लिए लैब को भेजा जा रहा है।
 
उन्होंने बताया कि कथित तौर पर मांस से लदी दो महंगी कारें भी बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की है।
 
उधर, मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया, ‘‘थाना जानी पुलिस को आज तड़के सूचना मिली कि सिवालखास के जंगल में खानपुर मार्ग पर कुछ तस्कर कथित तौर पर गोकशी की योजना बना रहे हैं। थाना जानी के प्रभारी प्रजन्त त्यागी की अगुवाई में टीम बताये हुए स्थान पर पहुंच कर घेराबंदी कर ली।’’
 
उन्होंने कहा कि बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान धारा चौक निवासी साजिद के रूप में हुई है।
 
उन्होंने बताया कि एक अन्य तस्कर शकील (40) को भी घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया, जबकि एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
 
एसएसपी ने बताया कि उनके पास से एक तमंचा, एक कारतूस, कुछ उपकरण, दो गोवंश और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। उन्होंने कहा कि मामले में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। भाषा 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

दुनिया के देशों में परमाणु हथियारों की होड़, ट्रंप ने कहा- फिर शुरू करेंगे परीक्षण, क्या पाकिस्तान बना रहा है टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन्स

e-Aadhaar App : आधार में एड्रेस, जन्म तारीख या मोबाइल नंबर में करेक्शन को कैसे बना देगा आसान, समझिए

राजस्थान में दूसरा बड़ा हादसा, बेकाबू डंपर ने कई गाड़ियों को रौंदा, 14 लोगों की मौत, 40 घायल

तेलंगाना बस-ट्रक हादसा, जो बच गए उन मुसाफिरों ने बताई मौत की खौफनाक दास्‍तां, सुनकर फट जाएगा कलेजा

क्या यूक्रेन को मिलेगी अमेरिका से टॉमहॉक मिसाइल? क्या है राष्ट्रपति ट्रंप का रुख

सभी देखें

नवीनतम

थरूर ने बढ़ाई महागठबंधन की मुश्किल, वंशवाद को बताया लोकतंत्र के लिए खतरा

हरियाणा के सोनीपत में क्रिकेट कोच की गोली मारकर हत्या

LIVE: बिहार में 241 सीटों पर आज थमेगा प्रचार का शोर, कौन कहां करेगा प्रचार?

ओंकारेश्वर से उज्जैन जा रही बस खाई में गिरी, 3 की मौत

दिल्ली की हवा जहरीली, क्या है 12 इलाकों में प्रदूषण का हाल?

अगला लेख