चौबेपुर पुलिस थी बेखबर, विकास दुबे के पास था बम बनाने वाला दस्ता...

अवनीश कुमार
शनिवार, 6 मार्च 2021 (15:38 IST)
कानपुर। बिकरू कांड के मास्टरमाइंड अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर को लगभग 8 महीने पूरे होने जा रहे हैं और अब अपराधी विकास दुबे का सच सामने आने लगा है। उसका यह सच कोई और नहीं, उसके मददगार एसटीएफ की पूछताछ में कबूलने लगे हैं जिसे सुनने के बाद पुलिस को अब अपने खुफिया तंत्र कमजोर होने का एहसास भी होने लगा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो अपराधी विकास दुबे के पास अपग्रेड मॉडल के हथियारों का जखीरा था। और तो और, उसकी चलती-फिरती फौज भी थी और उसकी फौज में बम बनाने का दस्ता भी शामिल था।
ALSO READ: कासगंज में बिकरू कांड दोहराने की कोशिश, पुलिस टीम पर हमला, सिपाही की मौत, दरोगा गंभीर घायल
बम बनाने में हासिल थी महारत-
 
पुलिस सूत्रों की मानें तो एसटीएफ की पूछताछ में सामने आया है कि जिन बम की बरामदगी पूर्व में हुई है, वे बिकरू में ही बनाए गए थे। पता चला है कि विकास के पास ऐसे एक दर्जन गुर्गे थे जिन्हें बम बनाने में महारत हासिल थी। यह दस्ता बम बनाकर दूसरे अपराधी गिरोहों को सप्लाई भी करता था। मध्यप्रदेश के अलावा पूर्वांचल के कई बड़े गिरोह बम के लिए विकास दुबे के संपर्क में रहते थे। 2 व 3 जुलाई 2020 की मध्यरात्रि हुए बिकरू कांड में पुलिस के ऊपर चलाए गए बम भी बिकरू गांव में ही अपराधी विकास दुबे के बम बनाने वाले दस्ते ने ही तैयार किए थे। और तो और, उसके पास हथियारों का भी जखीरा गांव में रहता था जिसका इस्तेमाल जब भी उसे किसी बड़ी घटना को अंजाम देना होता था तब वे हथियार गुप्त स्थानों से बाहर निकालकर प्रयोग में लाए जाते थे।
ALSO READ: बिकरू कांड से मिला कानपुर पुलिस को सबक, अपराधियों से निपटने को तैयार हो रही विशेष टीम
गांव में बनते रहे बम, पर पुलिस को नहीं लगी भनक?-
 
अपराधी विकास दुबे का पुलिस पर दबदबा कहें या फिर पुलिस के खुफिया तंत्र की कमजोरी कि लंबे समय तक गांव में बैठकर अपराध की दुनिया में बड़ा नाम करने वाला विकास दुबे बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देता रहा, पर पुलिस अनजान बनी रही और सबसे बड़ी बात तो यह रही कि बम दस्ता गांव में ही विकास दुबे के घर पर बैठकर बम बनाकर बमों की सप्लाई अन्य अपराधियों तक करता रहा लेकिन पुलिस को बम दस्ते की सुराग तक नहीं लगा?
क्या था मामला?-
 
कानपुर के चौबेपुर के बिकरु गांव में 2 जुलाई 2020 की देर रात को दबिश पर गई पुलिस टीम पर गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इसमें सीओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद ही विकास दुबे रात में ही भागकर अपने सहयोगियों के पास जाकर छिप गया था। घटना के करीब 1 सप्ताह के बाद ही मध्यप्रदेश पुलिस ने विकास दुबे को महाकाल मंदिर से पकड़कर यूपी एसटीएफ के सुपुर्द किया था। मध्यप्रदेश से कानपुर लाते समय गाड़ी पलट जाने पर विकास ने भागने की कोशिश की और मुठभेड़ में मारा गया था जबकि उसके कई साथी मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं और इस मामले में 36 लोग जेल में हैं और वहीं कुछ दिन पूर्व एसटीएफ ने अपराधी विकास दुबे के मददगार को भी गिरफ्तार कर लिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

तुर्किए की कंपनी सेलेबी भारत से समेटेगी बोरिया-बिस्तर, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

ऑफिस में नींद आ रही है? जानिए वो 5 जबरदस्त ट्रिक्स जो झटपट बना देंगी आपको अलर्ट और एक्टिव

Bank of Baroda ने बचत खातों में न्यूनतम राशि न होने पर लगने वाला चार्ज माफ किया

नगालैंड में बारिश के कहर से 3 लोगों की मौत, इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस समेत कई उड़ानें रद्द

अगला लेख