Pilibhit Encounter : कोर्ट ने मारे गए आतंकियों के मददगार को पुलिस हिरासत में भेजा, कड़ी सुरक्षा में हो रही पूछताछ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 (23:44 IST)
Pilibhit encounter case : पीलीभीत और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकियों के स्थानीय सहयोगी जसपाल को यहां की एक अदालत ने 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने को मंजूरी दे दी। पुलिस विभाग ने रिमांड के दौरान जसपाल से आतंकियों के मिशन और उनके संपर्कों के बारे में और अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। विशेषकर यह पूछताछ आतंकियों को विदेश से निर्देशित करने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी सिद्धू और उसके गिरोह पर केंद्रित है।
 
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पूरनपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि जसपाल को अदालत से तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है और उससे कड़ी सुरक्षा के बीच पूछताछ की जा रही है। पुलिस विभाग ने रिमांड के दौरान जसपाल से आतंकियों के मिशन और उनके संपर्कों के बारे में और अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
ALSO READ: यूपी के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर, गुरदासपुर पुलिस चौकी पर किया था ग्रेनेड हमला
पुलिस के अनुसार, विशेषकर यह पूछताछ आतंकियों को विदेश से निर्देशित करने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी सिद्धू और उसके गिरोह पर केंद्रित है। पिछले वर्ष 23 दिसंबर को पंजाब पुलिस की सूचना पर पीलीभीत में पुलिस ने एक तलाशी अभियान चलाकर तीन आतंकियों को पूरनपुर थाना क्षेत्र में मार गिराया था। आरोपियों के पास से दो एके-47 राइफल और दो विदेशी पिस्टल बरामद की गई थीं।
 
ये तीनों कुछ दिन पहले पूरनपुर के एक होटल में ठहरे थे, जहां होटल के सीसीटीवी फुटेज में जसपाल का चेहरा सामने आया था, जिस पर आतंकियों के सहयोग का आरोप था। पुलिस के अनुसार, जसपाल से पूछताछ में यह भी पता किया जाएगा कि आतंकियों के पीलीभीत आने का मकसद क्या था और वे आखिरकार कहां जाने वाले थे।
ALSO READ: बिहार एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में मारा गया 10 आपराधिक मामलों में वांछित व्यक्ति, पुलिसकर्मी घायल
सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) भी पीलीभीत में सक्रिय है और आतंकियों के गिरोह के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए जिले के विभिन्न इलाकों में छानबीन कर रही है। एनआईए की टीम विशेष तौर पर खुफिया सूचनाओं के आधार पर आतंकियों के संपर्कों और उनके गिरोह का पता लगा रही है।
 
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने 23 दिसंबर को बताया था कि पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों के साथ जिला पुलिस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की थाना पूरनपुर (पीलीभीत) क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई, जिसमें तीनों की मौत हो गई। यश ने बताया कि अपराधियों की पहचान गुरदासपुर के निवासी गुरविंदर (25), वीरेंदर सिंह (23) और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) रूप में हुई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या लालू का ऑफर स्वीकार करेंगे नीतीश? बिहार के CM ने क्या दिया जवाब

Farmers Protest : जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन का 38वां दिन, कब तक जारी रहेगा किसानों का विरोध, गेंद मोदी सरकार के पाले में

DigiYatra data कितना सुरक्षित, डिजी यात्रा डेटा को कौन करता है मैनेज, क्या Income Tax Department के पास है इसका एक्सेस, सामने आया सच

जिस यूनियन कार्बाइड कचरे को 12 साल पहले जर्मनी जलाने को तैयार था, उसे अब पीथमपुर में क्‍यों जलाया जा रहा?

RSS की शाखा में गए थे बाबासाहब भीमराव आंबेडकर, संघ के प्रति थी अपनेपन की भावना

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : दिल्ली में मौसम हुआ खराब, छाया घना कोहरा, 400 से ज्‍यादा उड़ानें हुईं लेट

दिल्ली के अशोक विहार में नरेन्द्र मोदी को याद आया आपातकाल

केजरीवाल का काम भाजपा के लिए ‘आपदा’, आप प्रमुख ने किया मोदी पर पलटवार

CM मोहन यादव ने 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का किया शुभारंभ

भारत ने ब्रह्मपुत्र पर चीन की बांध योजना पर दिया बड़ा बयान, कहा- हितों की रक्षा के लिए करेंगे जरूरी उपाय

अगला लेख