मेरठ में 2 युवतियों के शव नाले में मिलने से हड़कंप, उम्र 25 से 28 के बीच

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 (21:33 IST)
मेरठ। थाना सरधना क्षेत्र में दो युवतियों का एक साथ नाले में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। युवतियों के पहनावा आधुनिक था। रतौली गांव के जंगल स्थित नाले में दो युवतियों के शव को उल्टा तैरते हुए देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मेरठ के आलाधिकारी सहित फॉरेंसिक और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंच गई। 
इन युवतियों के शव को नाले से निकालकर तलाशी ली गई ताकि इनके विषय में पता चल सके कि ये कौन हैं और कहां की रहने वाली हैं। तलाशी में कोई जानकारी नहीं मिल सकी, वहीं पुलिस ने शवों की आसपास के लोगों से पहचान करवाने की कोशिश की, मगर अभी तक दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

शुक्रवार को रतौली गांव के जंगल में कुछ महिलाएं घास काटने जा रही थीं। तभी उनकी नजर पास से गुजर रहे नाले पर पड़ी, तो वह हैरान रह गईं। नाले में उन्होंने दो शवों को तैरते हुए देखा और आनन-फानन में गांव के प्रधान को सूचित किया गया। गांव प्रधान द्वारा पुलिस को शव पड़े होने की जानकारी दी गई।
 
सूचना मिलते ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी देहात केशव कुमार, एसपी क्राइम, फॉरेंसिक टीम और सर्विलांस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने नाले में तैरते शवों को नाले से बाहर निकालकर तलाशी ली, लेकिन कोई जानकारी नही मिल पाई है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक दोनों शव 25 से 28 वर्ष के लगभग है, इनकी हालत देखकर लग रहा है कि ये 4 से 5 दिन पुराने हैं और पानी में फूल गए हैं। इन युवतियां का पहनावा आधुनिक है, इन्होंने जींस और टी-शर्ट पहनी हुई थी। माना जा रहा है कि युवतियों की हत्या करके शव नाले में फेंके गए हैं। 
वहीं, आसपास के लोगों का कहना है कि शवों को देखकर लग रहा है कि यह युवती तिब्बती या पहाड़ी क्षेत्र की हो सकती है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आसपास के थानों से गुमशुदगी भी पता कर रही है। 
 
पुलिस का कहना है कि बॉडी पानी में रहने के कारण फूल गई है, जिसके कारण यह कह पाना मुश्किल है की ये युवतियां अमुक क्षेत्र की हैं। हालांकि प्रथमदृष्टया एक युवती के सिर पर वार और दूसरी के चेस्ट पर निशान दिखाई दे रहा है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि वह सही दिशा में अपनी जांच को आगे बढ़ा सके।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

LIVE: इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे, आज हो सकता है नए महाराष्‍ट्र CM के नाम का ऐलान

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

अगला लेख