कोरोना का कहर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद का निधन

अवनीश कुमार
मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (10:54 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। जहां सोमवार को एक आईएएस का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया तो वहीं देर रात समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद का निधन हो गया है। वे 95 वर्ष के थे और उत्तरप्रदेश के बांदा के रहने वाले थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं व परिजनों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।
ALSO READ: UP में कोरोनावायरस से IAS अधिकारी की मौत
मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद कोरोना से संक्रमित थे और उनका इलाज लखनऊ के लोहिया संस्थान में चल रहा था। सोमवार को उनकी स्थिति बेहद खराब हो गई जिसके चलते देर रात उनका निधन हो गया। निधन की जानकारी होते ही परिजनों के साथ-साथ समाजवादी कार्यकर्ताओं के बीच शोक की लहर दौड़ गई।
 
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी से वे 2 बार मंत्री और 4 बार विधायक रह चुके हैं। निधन की जानकारी होते ही उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि जमुना प्रसादजी ने सार्वजनिक जीवन में कर्मठता, ईमानदारी और सादगी का उदाहरण दिया है। वे स्वतंत्र सेनानी भी रहे और हमेशा ही लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए संघर्ष किया। सीएम ने दिवंगत पूर्व मंत्री की आत्मा शांति की कामना करते हुए शोक व्यक्त किया।
ALSO READ: Good News, आम लोगों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने जा रही है रूसी सरकार
वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए जारी बयान में कहा गया है कि बांदा से समाजवादी नेता एवं पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद बोसजी का उपचार के दौरान निधन अत्यंत दु:खद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना। आपकी कर्मठता, सादगी एवं ईमानदारी को जनता वर्षों तक याद रखेगी। विनम्र श्रद्धांजलि!
 
क्या बोले संस्थान के प्रवक्ता? : लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद को 5 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें संस्थान के कोविड अस्पताल में ही शिफ्ट कर दिया गया था और सोमवार देर रात उनका निधन हो गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

26 मई को नरसिंहपुर जिले में 3 दिवसीय कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ करेंगे उपराष्ट्रपति धनखड़

केरल तट के पास लाइबेरियाई मालवाहक जहाज डूबा, चालक दल के सभी 24 सदस्य बचाए गए

दिल्ली पानी पानी, AAP ने शेयर की तस्वीरें, चार इंजन वाली सरकार को बताया फेल

पहलगाम हमले पर थरूर बोले, भारतीयों की हत्या करके पाकिस्तान में बैठा व्यक्ति बच नहीं पाएगा

आतंकवाद को खत्म करना देश का संकल्प, पीएम मोदी की 10 बातों से जानिए क्यों खास था ऑपरेशन सिंदूर?

अगला लेख