UP: बलिया में किशोरी से 4 नाबालिगों ने किया गैंगरेप, 3 आरोपी हिरासत में

सभी आरोपी 15 से 17 वर्ष की आयु के बीच

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 25 जून 2024 (19:16 IST)
Ballia News: उत्तरप्रदेश के बलिया (Ballia) जिले में एक नाबालिग लड़की से उसके ही 4 नाबालिग दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म (gangrape) किया और घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक इस मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

ALSO READ: दुष्कर्म पीड़िता से विवाह के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट से आरोपी को मिली 15 दिन की जमानत
 
पुलिस ने बताया कि जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग लड़की बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहती है और यहीं के एक स्कूल में पढ़ती है। बलिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गिरिजेश सिंह ने बताया कि पढ़ाई के दौरान नाबालिग लड़की की एक अन्य नाबालिग लड़के से दोस्ती हो गई और वे 21 जून को अपराह्न में उससे मिलने गई थी।

ALSO READ: Indore में नाबालिग बेटी से दुष्कर्म, सौतेले पिता को 20 साल की कैद
 
बताने पर जान से मारने की धमकी दी : उन्होंने बताया कि आरोपी नाबालिग लड़की को एक मकान में ले गया, जहां उसके अलावा उसके 3 अन्‍य दोस्‍तों ने लड़की से बारी-बारी दुष्कर्म किया। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने नाबालिग लड़की को घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

ALSO READ: Guna Rape Case: दुष्कर्म की बर्बर दास्तां! फेवीक्विक से होठ चिपकाए, आंख में मिर्ची झोंकी
 
सभी आरोपी 15 से 17 वर्ष की आयु के बीच : सिंह ने बताया कि नाबालिग लड़की ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी जिसके बाद उनकी शिकायत पर मुख्‍य आरोपी के अलावा 3 अन्य आरोपी नाबालिगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 डी (ए) (सामूहिक दुष्कर्म) और 506 (आपराधिक धमकी) के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी 15 से 17 वर्ष की आयु के बीच के हैं।
 
पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 3 आरोपियों को सोमवार को हिरासत में लेकर स्थानीय न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को सुधारगृह में भेज दिया गया। पुलिस एक अन्य आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है।(भाषा)
 
Edited by : Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

हाथरस हादसे पर घिरे 'साकार हरि' की पूरी कहानी, क्या कहती हैं पैतृक गांव की महिलाएं

NEET मुद्दे पर शिक्षा मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- झूठ फैला रहे कांग्रेस और INDIA गठबंधन

Share Market दुरुपयोग पर लगेगी लगाम, SEBI ने शेयर ब्रोकरों को दिए ये निर्देश

CMF Phone 1 क्यों हो रहा है वायरल, क्या सबसे अलग होगा स्मार्टफोन का डिजाइन

प्रवचनकारों, कथावाचकों और बाबाओं पर क्या कहते हैं हिंदू शास्त्र?

NEET UG leak case : CBI ने धनबाद से सह-साजिशकर्ता को किया गिरफ्तार

Hathras Stampede : भोले बाबा के प्रवास आश्रम में पहुंची पुलिस, बैरिकेडिंग कर बढ़ाई सुरक्षा

जल्द आएगा हाथरस भगदड़ मामले का सच, योगी सरकार ने किया न्यायिक आयोग का गठन, जानें किसे बनाया गया अध्यक्ष और कब आएगी रिपोर्ट

ओम बिरला ने बनाए नियम, शपथ के दौरान नहीं लगा सकेंगे नारे

अमृतपाल सिंह लेगा सांसद पद की शपथ, खालिस्‍तानी समर्थक को मिली 4 दिन की पैरोल

अगला लेख
More