UP: ग्रामीणों को स्वस्थ रखने के लिए खोले जाएंगे अब स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 6 नवंबर 2020 (08:22 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अब योगी सरकार बीमारियों से जुड़ी जांच व इलाज की व्यवस्था उन्हीं के गांव क्षेत्र में करने जा रही है और सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मलेरिया, टाइफायड और टीबी जैसी अन्य बीमारियों की जांच के लिए अब शहर की तरफ नहीं आना होगा और उनकी इन बीमारियों से जुड़ी हुई जांच व इलाज उन्हीं के गांव में आराम से मिल जाएगा।
ALSO READ: योगी सरकार का दिवाली तोहफा, 15 लाख सरकारी कर्मचारियों को होगा फायदा
इसके लिए योगी सरकार गांव में बने हेल्थ सब-सेंटरों को और मजबूत करने के लिए स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र खोलने को लेकर तैयारियां कर रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारियों से जुड़ी जांच व इलाज की व्यवस्था कर दी जाएगी।
 
प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो ग्रामीण क्षेत्रों में बने हेल्थ सब-सेंटरों में स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र काम करने लगें, इसके लिए योगी सरकार 7 करोड़ रुपए खर्च करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सरकार द्वारा योजना भी तैयार कर ली गई है।
ALSO READ: अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर अमित शाह और योगी आदित्यनाथ भड़के, जानें पूरा मामला
इसी के चलते पहले चरण में लखनऊ के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 97 स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र खोले जाएंगे और हर एक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र को 7 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसी के साथ दूसरे और तीसरे चरण में पूरे राज्य में स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र खोल दिए जाएंगे। स्वास्थ्य केंद्रों के खुलने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से 12 तरह की ऐसी बीमारियों का पता लगाया जा सकेगा, जो संक्रमण की श्रेणी में नहीं आती हैं। जांच करने के पश्चात इन सभी बीमारियों का इलाज भी सुनिश्चित किया जाएगा।
 
MP में देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखे प्रतिबंधित, उल्लंघन पर होगी सजा
वेबदुनिया' से बातचीत करते हुए चीफ मेडिकल अफसर डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि 97 स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र खोलने की राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। इन सेंटरों में कम्युनिटी हेल्थ अफसर की नियुक्ति भी की जाएगी और ये सभी केंद्र प्राइमरी और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर्स में बेहतर इलाज को सुनिश्चित करेंगे और जल्द ही इस व्यवस्था को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार

By election results 2024: यूपी उपचुनाव में भाजपा को भारी बढ़त, बंगाल में TMC का जलवा

LIVE: झारखंड में भाजपा गठबंधन बहुमत के करीब

LIVE: महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन 200 पार, शरद-उद्धव का बुरा हाल, झारखंड में ट्विस्ट

अगला लेख