UP: 17 साल से 'साइकल' पर हेलमेट पहनकर लोगों को जागरूक कर रहे 'हेलमेट बाबा'

अवनीश कुमार
गुरुवार, 25 अगस्त 2022 (14:55 IST)
कानपुर देहात। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद से आम लोगों में यातायात नियमों को लेकर 17 सालों से साइकल से हेलमेट लगाए यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चला रहे राजेश प्रजापति उर्फ 'हेलमेट बाबा' कानपुर देहात जिला मुख्यालय पहुंचे और आम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी।
 
इन दौरान उन्होंने कहा कहा कि 'अगर हेलमेट लगाओगे तो परिवार से मिलोगे अन्यथा हादसे का शिकार होकर शमशान घाट में नजर आओगे।' इस दौरान उन्होंने कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करते हुए भी अपने अभियान के बारे में बताया। उनके द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की पुलिस अधीक्षक ने तारीफ की।

 
आप खुद तो सुरक्षित रहते ही हैं और अपने परिवार को भी करते है सुरक्षित:  मूल रूप से औरैया जिले के रहने वाले रमेश प्रजापति जिनको लोग 'हेलमेट बाबा' के नाम से जानते है। वे कानपुर देहात पहुंचे। वे हेलमेट लगाकर साइकल से मोटरसाइकल चलाने वाले लोगों को जागरूक करने में लगे रहे। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक ऑफिस से लेकर अकबरपुर के आसपास के क्षेत्रों में जाकर आम लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया और कहा कि यातायात नियम के पालन करने से आप खुद तो सुरक्षित रहते ही हैं और अपने परिवार को भी सुरक्षित करते हैं।
 
इस दौरान उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि वे साइकल से औरैया से चलकर वे लखनऊ गए थे और फिर वे से वे बाराबंकी, बहराइच और गोंडा होते हुए कानपुर देहात पहुंचे हैं। इस दौरान रास्ते में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया है।
 
उन्होंने बताया कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि बिना हेलमेट के हजारों लाल सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं। इन सभी लोगों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए आम लोगों को हेलमेट पहनने व यातायात नियम का पालन करने के लिए वे जागरूक कर रहे हैं। मेरा कहना है कि हेलमेट लगाओ और स्वयं सुरक्षा पाओ। 'धीरे-धीरे चलोगे तो परिवार से मिलोगे और अगर तेज चलोगे तो सीधे शमशान घाट पर मिलोगे।' इस अभियान को वे 17 साल से चला रहे हैं और आगे भी चलाते रहेंगे।
 
सड़क हादसे ने बदली जिंदगी : रमेश प्रजापति 17 साल पहले एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके बाद वे लोगों की जिंदगी बचाने के लिए यातायात के प्रति जागरूक करने लगे। वे साइकल से लोगों को जगह-जगह जाकर यातायात के प्रति जागरूक कर रहे हैं। वे साइकल में यातायात नियमों से संबंधित तख्तियां लगाकर खुद हेलमेट लगाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाइक सवारों को हेलमेट लगाना चाहिए जिससे कि उनकी जिंदगी और उससे जुड़ी परिवार की जिंदगी सुरक्षित रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video

Maharashtra CM : कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम, BJP के वरिष्ठ नेता ने कर दिया खुलासा

Waqf Bill : वक्फ की कितनी संपत्तियों पर है कब्जा, संसदीय समिति ने राज्यों से मांगा ब्योरा, सच्चर कमेटी का दिया हवाला

Sambhal Violence : संभल हिंसा की जांच शुरू, न्यायिक आयोग की टीम ने किया जामा मस्जिद का दौरा

जनसंख्या गिरावट से मोहन भागवत चिंतित, बताया कैसे नष्‍ट होता है समाज?

सभी देखें

नवीनतम

वाराणसी में गन पॉइंट पर लूटे 147 भरे सिलेंडर, अखिलेश यादव ने कहा- मुफ्त सिलेंडर का वादा इसी तरह पूरा होगा

भागवत की मंदिर-मस्जिद सलाह पर ध्यान नहीं दे रही BJP : खरगे

वायनाड भूस्खलन : प्रियंका गांधी केंद्र पर ‘दबाव’ बनाने के साथ केरल के CM को लिखेंगी पत्र

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video

Maharashtra CM : कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम, BJP के वरिष्ठ नेता ने कर दिया खुलासा

अगला लेख