कानपुर में पुलिस अधिकारी को महंगी पड़ी लठबाजी, मिली यह सजा

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (13:00 IST)
कानपुर देहात। कानपुर देहात के अकबरपुर में जिला अस्पताल के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो में तत्कालीन थाना प्रभारी अकबरपुर विनोद कुमार मिश्रा गोद में बच्चे को लिए युवक पर लाठी चलाते हुए नजर आ रहे थे और वही बच्चा युवक की गोद में जोर-जोर से रो रहा था और वही युवक बार-बार कह रहा था कि 'साहब बच्चे को लग जाएगी'। लेकिन थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा दे-दनादन लाठियां युवक पर बरसाए जा रहे थे और वहीं देर रात तक पूरे मामले को कानपुर देहात पुलिस दबाने में जुटी हुई थी।
 
लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीजीपी उत्तरप्रदेश व एडीजी कानपुर की कड़ी फटकार के बाद पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात केशव कुमार चौधरी ने आनन-फानन में देर रात बैठक बुलाकर लाठीबाज थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा को लाइन हाजिर करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात घनश्याम चौरसिया को पूरे मामले की जांच सौंपी है।
 
क्या था मामला? : कानपुर देहात में सोशल मीडिया पर तत्कालीन थाना प्रभारी अकबरपुर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था और वीडियो थाना अकबरपुर के अंतर्गत पड़ने वाले जिला अस्पताल परिसर का बताया जा रहा था, जहां पर अव्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल कर्मचारी हंगामा कर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराने का प्रयास किया तो मौके पर मौजूद लोग उग्र हो गए थे।
 
इसके बाद कर्मचारियों को उकसा रहे एक कर्मचारी नेता रजनीश शुक्ला को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आगे बढ़ी तो कर्मचारी नेता ने दरोगाजी के अंगूठे में काट लिया। बस फिर क्या था? दरोगाजी ने कर्मचारी नेता को धक्का देकर जीप में बैठा लिया। लेकिन वही बच्चे को गोद में लिए बीच-बचाव कर रहे युवक पर तत्कालीन थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा दे-दनादन लाठियां बरसाना शुरू कर दिया।
 
'साहब मत मारो बच्चे को लग जाएगा'। युवक की गोद में बच्चा जोर-जोर से चिल्लाकर रोता रहा लेकिन थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा को कोई फर्क नहीं पड़ा और युवक भी बार-बार कहता रहा कि 'साहब मत मारो बच्चे को लग जाएगा', 'साहब मत मारो बच्चे को लग जाएगा' लेकिन थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा बराबर लाठी चलाते रहे।
 
इसी बीच पीछे से दौड़कर एक सिपाही ने थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा की लाठी को पकड़ लिया तब जाकर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा शांत हुए। लेकिन फिर भी उनका गुस्सा नहीं शांत नहीं हुआ और वे युवक को खींचकर जीप में बैठाने लगे। लेकिन अन्य लोगों ने जब निवेदन किया तो थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने डांट-फटकार लगाकर गोद में बच्चे को लिए युवक को वहां से भगा दिया। लेकिन वहीं पूरे मामले का वीडियो वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
 
इसके बाद वीडियो में दिख रहे थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा पर कार्रवाई करने की मांग सोशल मीडिया पर उठने लगी है और देर रात होते-होते कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी को थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा को लाइन हाजिर करते हुए जांच बैठानी पड़ी।
 
क्या बोले पुलिस अधीक्षक?:  पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात केशव कुमार चौधरी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया को सौंपी गई है और जांच किसी प्रकार से प्रभावित न हो, इसको ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी अकबरपुर को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख