मेरठ : 2 साल के अफेयर का खौफनाक अंत, 25 साल के भतीजे के प्रेम में छली गई 40 साल की चाची, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 12 सितम्बर 2024 (18:48 IST)
मेरठ में एक चाची अपने भतीजे के प्रेम में छली गई और उसको प्रेम की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। जान लेने वाला उसका प्रेमी भतीजा था। 40 साल की चाची और 25 साल के भतीजे पिछले 2 साल से अफेयर चल रहा था। दोनों एक जिस्म और जान बन चुके थे। चाची-भतीजे के साथ उसकी पत्नी बनकर रहना चाहती थी। इसके लिए उसने अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया, लेकिन वह दुनियादारी का वास्ता देकर पीछे हट गया, शादी से इंकार कर दिया।

निकाह न करने पर बदनाम करने की धमकी से परेशान भतीजे ने चाची को रास्ते से हटाने की योजना बनाकर तमंचे के बल पर अपहरण कर लिया और फिर प्यार करने वाले हाथों ने चाची का गला दबाकर जंगलों में फेंक दिया। पुलिस ने परिवार की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए हत्यारोपी प्रेमी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
 
मेरठ थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के इत्तेफाक नगर में नौशाद अपनी पत्नी फरहाना के साथ रह रहा था। हंसते खेलते परिवार में विलेन बनकर एंट्री होती है नौशाद के भतीजे शोएब की। 25 साल का शोएब अपनी 40 साल की चाची का दीवाना हो गया, दोनों की आंखें चार हुईं और नजदीकियां बढ़ गईं।

लगभग 2 साल से चाची और भतीजे आपसी अफेयर में थे। फरहाना सपना देख रही थी कि वह जल्दी ही शोएब की मशूका से पत्नी बन जाएगी। निकाह के लिए फरहाना ने शोएब पर दबाव बनाया, उसने लोक-लाज के डर से मना कर दिया। प्रेमिका चाची उसकी पोल खोलने की धमकी दे रही थी, जिसके चलते उसने फरहाना को रास्ते से हटाने के लिए तमंचे के बल पर अपहरण कर लिया और इंचौली के जंगलों में गला दबाकर मार दिया।
 
मेरठ पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के बाद शोएब ने पूछताछ में बताया कि वह कक्षा 4 तक ही पढ़ा है, जिसके चलते मजदूरी का काम करता है। चाचा मंडी में सब्जी बेचने का काम करते हैं, चाची घर पर अकेले रहती थी, जिसके चलते उनसे अवैध संबध हो गये थे। पिछले कुछ समय से वह मुझ पर शादी का दबाव बना रही थी।

इसके चलते फरहाना चाची को तमंचे के बल पर थाना इन्चौली क्षेत्र के ग्राम जमालपुर के जंगलों में ले गया और गला दबाकर मारते हुए शव को छिपा दिया था। पहले शोएब अपनी चाची को गोली मारना चाहता था, लेकिन गोली की आवाज के कारण पकड़ में आ जाता, इसलिए गला दबा हत्या कर दी और शव के पास ही तमंचा छुपा दिया।

पुलिस जब फरहाना का शव बरामद करने के लिए शोएब के साथ जंगलों में पहुंची तो उसने तमंचा निकालकर पुलिस फायर खोल दिया, आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा चलाई गोली शोएब के पैर में लग गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से तमंचा और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

VIDEO : कर्मचारियों ने बुजुर्ग दंपति को कराया घंटों इंतजार, CCTV पर देखा तो CEO ने दी अनोखी सजा

Uddhav Thackeray की देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात, महाराष्ट्र की राजनीति में अब कौनसा नया टर्निंग पॉइंट

महाकाल मंदिर में 1 अरब 65 करोड़ का दान, पेटियों में 399 किलो चांदी और 1533 ग्राम सोने का चढ़ावा

2025 से NTA नहीं आयोजित करेगा नौकरियों की भर्ती परीक्षा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कारण

एक राष्ट्र, एक चुनाव के पीछे की भाजपा की मंशा साफ नहीं, क्या बोले वेणुगोपाल

सभी देखें

नवीनतम

One Nation-One Election : वन नेशन वन इलेक्शन बिल, व्हिप के बावजूद लोकसभा में BJP के 20 सांसद गायब, अब पार्टी क्या लेगी एक्शन

भागवत ने भारतीय जीवनशैली को दुनिया के सामने पेश करने की आवश्यकता पर दिया जोर

धर्म के आधार पर आरक्षण बढ़ाना चाहती है कांग्रेस, यह संविधान विरोधी, राज्यसभा में बोले अमित शाह

MP: डिजिटल अरेस्ट गिरोह को कमीशन पर मुहैया कराया बैंक खाता, 4 विद्यार्थी गिरफ्तार

VIDEO : कर्मचारियों ने बुजुर्ग दंपति को कराया घंटों इंतजार, CCTV पर देखा तो CEO ने दी अनोखी सजा

अगला लेख