गैंगरेप के बाद पिलाया जहर, छात्रा की मौत, 4 पर मुकदमा दर्ज

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021 (13:37 IST)
मेरठ। उत्तरप्रदेश के मेरठ में दसवीं क्लास की छात्रा से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिवार के मुताबिक आरोपियों ने छात्रा से गैंगरेप करने के बाद उसे जहर दे दिया। बदहवास हालत में घर पहुंची छात्रा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने एक नामजद व उसके तीन साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।
 
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए मुख्य आरोपी व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को छात्रा के घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसकी पुलिस विवेचना कर ही है।
मामला मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के कपसाड़ गांव का है। जहां दसवीं क्लास की छात्रा बीते कल घर से ट्यूशन के लिए निकली थी, लेकिन परिवार के मुताबिक वह ट्यूशन तक छात्रा नहीं पहुंची।
 
परिजनों का आरोप है कि रास्ते में ही गांव के रहने वाले लखन और उसके तीन साथियों ने मृतक किशोरी को अगुवा करके एक घर में ले गये, जहां उसके साथ गैंगरेप किया। इतना ही गैंगरेप के बाद उसे जहर पिला गया। छात्रा बदहवास हालत में अपने घर पहुंची और आपबीती सुनाते हुए बेहोश हो गई।
 
छात्रा ने जहर पिलाने की बात परिवार को बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में पीड़िता को मेरठ के एक अस्पताल में लाया गया, जहां देर रात्रि में उसकी मौत हो गई।
 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी लखन और उसके तीन साथी कपसाड़ गांव के रहने वाले है, मृतक छात्रा भी इसी गांव की है। पीड़ित छात्रा और आरोपी लखन दोनों ही ठाकुर बिरादरी से ताल्लुक रखते है और गांव में एक ही जगह ट्यूशन पढ़ने जाते थे।
 
पुलिस को मृतक छात्रा के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लखन और उसके साथियों ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती का जिक्र है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लखन और उसके एक साथी विकास को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो लोगों की तलाश जारी है। 
 
पुलिस ने घर से मिले सुसाइड नोट को विवेचना में शामिल किया है, मृतका के पोस्टमार्टम के बाद गैंगरेप की पुष्टि होगी। वही पुलिस छात्रा की हैंडराइटिंग और सुसाइड नोट की राइटिंग का भी मिलान करायेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

UP : क्‍या संभल से पलायन कर रहे मुसलमान, ओवैसी के दावे पर पुलिस ने दिया यह बयान

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी हुए 'भगवा', रामलला के किए दर्शन

Audi rs q8 performance : भारत आई ऑडी की सबसे तेज SUV, कीमत 2.49 करोड़ रुपए

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

अगला लेख