गैंगरेप के बाद पिलाया जहर, छात्रा की मौत, 4 पर मुकदमा दर्ज

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021 (13:37 IST)
मेरठ। उत्तरप्रदेश के मेरठ में दसवीं क्लास की छात्रा से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिवार के मुताबिक आरोपियों ने छात्रा से गैंगरेप करने के बाद उसे जहर दे दिया। बदहवास हालत में घर पहुंची छात्रा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने एक नामजद व उसके तीन साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।
 
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए मुख्य आरोपी व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को छात्रा के घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसकी पुलिस विवेचना कर ही है।
मामला मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के कपसाड़ गांव का है। जहां दसवीं क्लास की छात्रा बीते कल घर से ट्यूशन के लिए निकली थी, लेकिन परिवार के मुताबिक वह ट्यूशन तक छात्रा नहीं पहुंची।
 
परिजनों का आरोप है कि रास्ते में ही गांव के रहने वाले लखन और उसके तीन साथियों ने मृतक किशोरी को अगुवा करके एक घर में ले गये, जहां उसके साथ गैंगरेप किया। इतना ही गैंगरेप के बाद उसे जहर पिला गया। छात्रा बदहवास हालत में अपने घर पहुंची और आपबीती सुनाते हुए बेहोश हो गई।
 
छात्रा ने जहर पिलाने की बात परिवार को बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में पीड़िता को मेरठ के एक अस्पताल में लाया गया, जहां देर रात्रि में उसकी मौत हो गई।
 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी लखन और उसके तीन साथी कपसाड़ गांव के रहने वाले है, मृतक छात्रा भी इसी गांव की है। पीड़ित छात्रा और आरोपी लखन दोनों ही ठाकुर बिरादरी से ताल्लुक रखते है और गांव में एक ही जगह ट्यूशन पढ़ने जाते थे।
 
पुलिस को मृतक छात्रा के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लखन और उसके साथियों ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती का जिक्र है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लखन और उसके एक साथी विकास को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो लोगों की तलाश जारी है। 
 
पुलिस ने घर से मिले सुसाइड नोट को विवेचना में शामिल किया है, मृतका के पोस्टमार्टम के बाद गैंगरेप की पुष्टि होगी। वही पुलिस छात्रा की हैंडराइटिंग और सुसाइड नोट की राइटिंग का भी मिलान करायेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

50 साल बाद भी मानसिकता नहीं बदली, गांधी परिवार के खिलाफ किसने दिया यह बयान

सोने की चिड़िया की नहीं, भारत को अब शेर बनने का समय आ गया, केरल में ऐसा क्यों बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

रेव पार्टी पर छापा, पूर्व मंत्री खड़से के दामाद समेत 7 लोग हिरासत में

केंद्रीय विवि में नियुक्ति को लेकर Congress का केंद्र पर निशाना, कहा- OBC, SC-ST को नहीं दी नौकरियां

Mansa devi mandir stampede : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में किस अफवाह के कारण मची भगदड़? सामने आया कारण, देखें वीडियो

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्रवाई स्थगित, ऑपरेशन सिंदूर पर होना थी चर्चा

भारत के 10 हथियार जिनसे अमेरिका भी घबराता है, चीन भी मानता है लोहा

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से सुलह संबंधी बातचीत से किया इंकार, जानिए क्यों

बिरला की राहुल को हिदायत, अपने नेताओं को समझाइए कि जनता ने पर्चियां फेंकने के लिए नहीं भेजा

मायावती ने की संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर चर्चा करने की मांग

अगला लेख