राम मंदिर बर्दाश्त नहीं, इसलिए हो रहा है किसान आंदोलन : योगी आदित्यनाथ

Webdunia
गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (21:18 IST)
बरेली( उप्र)। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि विपक्षी दल केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को गुमराह कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 समाप्त होने से विपक्ष से भी नाराज है। योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हो रहा है तो विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है।
 
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि हताश, निराश विपक्ष झूठ बोल कर किसानों को गुमराह कर रहा है और उनके हितों पर डाका डालने की साजिश कर रहा है। आदित्यनाथ ने यहां किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि कानूनों पर किसानों को जान-बूझकर भ्रमित करने की साजिश की जा रही है। 
ALSO READ: सोनिया गांधी करेंगी नाराज नेताओं से मुलाकात, कमलनाथ ने दी थी मिलने की सलाह
उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों से मंडियां बंद नहीं होंगी बल्कि कृषि बाजार में स्पर्धा बढ़ेगी और किसी को भी किसानों की जमीन पर कब्जा करने की इजाजत नहीं होगी। आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष जब जा‍ति, मत और मजहब के आधार पर काम करने लगे तो सरकार का फर्ज बनता है कि जनता के बीच जाकर सभी को सच्‍चाई से अवगत कराया जाए और  यही काम करने के लिए हम किसान सम्‍मेलन में बरेली आए हैं।
ALSO READ: नए कृषि ‌कानून पर मध्यप्रदेश ‌के किसानों से‌‌ शुक्रवार को बात करेंगे PM ‌मोदी
केंद्र और प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मार्गदर्शन में किसान, गांव, गरीब, नौजवानों के साथ हर वर्ग 
के हित में काम कर रही है। हम माफियागिरी नहीं चलने देंगे, किसान गुमराह न हों, किसी के बहकावे में न आएं। सरकार उनके हित में हर वो काम करके दिखाएगी जिससे उन्‍हें उनका हक हासिल हो और आमदनी में बढ़ोतरी के साथ उनका जीवन स्‍तर सुधरे।
ALSO READ: अरविंद केजरीवाल ने कृषि कानूनों की प्रतियां फाड़ीं, कहा- किसानों से छल नहीं कर सकते
योगी ने आरोप लगाया कि राज्य में सपा-बसपा की सरकारों के वक्त चीनी मिलें बंद हो रही थीं। हमने गन्ना किसानों के 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपए के बकाए का भुगतान किया है।

किसानों के सबसे बड़े मुखिया चौधरी चरण सिंह के अपने क्षेत्र में रमाला चीनी मिल  विस्तारीकरण की बाट जोह रही थी, हमने खुद वहां जाकर यह काम कराया है। हम खांडसारी उद्योग के लिए प्राथमिकता से लाइसेंस दे रहे हैं। किसानों के हित और हक की बातें उन लोगों को बुरी लग रही हैं, जो ऐसा होते नहीं देखना चाहते।
 
उन्होंने कहा कि हम मंडियों को तकनीक से जोड़ रहे हैं, जबकि विपक्ष अफवाह फैला रहा है कि मंडियां बंद हो जाएंगी। नए कृषि कानून से मंडियां बंद नहीं होंगी बल्कि निजी कंपनियों के आने से स्पर्धा बढ़ेगी। नए कृषि कानूनों से किसानों को फायदा होगा।
ALSO READ: बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना ने की 'आत्मनिर्भर भारत' के लिए मोदी की तारीफ
योगी ने कहा कि हमने कैबिनेट की पहली ही बैठक में 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ करने का फैसला किया। जगह-जगह जाकर विधायक और सांसदों ने किसानों को कर्जमाफी का प्रमापणपत्र दिया।

बरेली में विकास की 111 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष को अयोध्‍या में राम मंदिर बनने में परेशानी थी। (इनपुट भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

MP के मंत्री के बंगले में लगे नीम के पेड़ पर आम के फल, देखकर सब हैरान

Weather Update: उत्तर भारत में जारी रहेंगे लू के थपेड़े, रेमल तूफान ने बंगाल तट को पार करना शुरू किया

स्वाति मालीवाल ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, ध्रुव राठी का क्यों लिया नाम?

नहीं थम रहा गर्मी का कहर, देश के 37 शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक

Cyclone Remal का खौफ, ट्रेनों को जंजीरों और तालों से बांधा

अगला लेख