UP में जंग का अखाड़ा बना मेडिकल कॉलेज, डॉक्टरों से मरीजों ने की मारपीट, फेंकी कुर्सियां, सहारनपुर का मामला

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 28 अप्रैल 2025 (16:23 IST)
सहारनपुर जनपद का राजकीय मेडिकल कॉलेज, पिलखनी उस समय जंग का अखाड़ा बन गया जब एक मरीज के तीमारदारों ने अपना आपा खोते हुए डॉक्टरों के साथ मारपीट करते हुए कुर्सियां उठाकर फेंकनी शुरू कर दी। डॉक्टरों के साथ इस तरह के अमर्यादित व्यवहार से स्वास्थ्य सेवाओं को धक्का लगा है। डॉक्टरों के साथ अभद्रता और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, शेष हमलावरों की तलाश जारी है।
 
 सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में रविवार की देर शाम एक्सीडेंट में घायल एक युवक को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक घायल की गंभीर कंडीशन को देखते ही तुरंत उपचार शुरू कर दिया गया, लेकिन दुर्घटना में घायल युवक के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अभद्रता करते हुए गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। वार्ड में रखी कुर्सियों को वहां मौजूद डाक्टरों को फेंकी, जिसमें तीन डॉक्टर चोटिल हो गए। 
 
 
डॉक्टरों और पेशेंट के तीमारदारों के बीच मारपीट का करीब 1 मिनट 20 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड जैसी जगह पर अफरा-तफरी मची हुई है। कुछ लोग हाथों में कुर्सियां उठाए डॉक्टरों कज पीछ भाग रहे हैं। वीडियो में एक डॉक्टर को सिर पर चोट लगने के बाद लड़खड़ाते हुए देखा जा सकता है जबकि दो अन्य डॉक्टरों को साथी स्टाफ संभालते हुए दिखाई देते हैं। तीमारदारों द्वारा जोर-जोर से चिल्लाने और गाली-गलौच भी स्पष्ट सुनाई दे रही है। वीडियो में हमलावरों के चेहरे साफ दिख रहे हैं, जो पुलिस की जांच में मददगार साबित हो रहे हैं।
 
 मेडिकल कॉलेज में इस घटना की सूचना ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि वीडियो के आधार पर अब तक कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और शेष की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि घटना बेहद गंभीर है और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
 
 इस हमले के बाद मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों में रोष पनप गया है। रेजिडेंट डॉक्टरों ने मेडिकल प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग उठाई है और कहा है कि अगर प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाता तो वे कार्य से विरक्त हो जाएंगे। डॉक्टर को जीवन देने वाला माना जाता है लेकिन इस घटना से एक बार फिर डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल, मेडिकल कॉलेज परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। उम्मीद है कि दोषियों पर जल्दी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।  Edited by: Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pahalgam Terrorist Attack : भारत के एक्शन के बाद खौफ में Pakistan, चीन और रूस के सामने गिड़गिड़ाया, पहलगाम हमले को लेकर की यह मांग

130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए, पाकिस्तानी मंत्री बोले- वॉटर सप्लाई रोकी तो युद्‍ध के लिए रहें तैयार

RJD के मोमबत्ती जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वायरल हुआ Video

पहलगाम नरसंहार : क्या फिर LoC पार कर भारतीय सैनिक मचाएंगे तबाही

नम आंखों से लौटे पाकिस्तान, कोई मां से बिछड़ा तो किसी ने रिश्तेदारों को छोड़ा

सभी देखें

नवीनतम

UP में जंग का अखाड़ा बना मेडिकल कॉलेज, डॉक्टरों से मरीजों ने की मारपीट, फेंकी कुर्सियां, सहारनपुर का मामला

परीक्षा भवन में मंगलसूत्र और जनेऊ न उतारें, विवाद के बाद रेलवे ने फैसला वापस लिया

सोमनाथ मंदिर के पास विध्वंस मामला : Supreme Court ने कहा दीवार 5-6 फुट ऊंची हो, अतिक्रमण रोकने के लिए बनाई जा रही दीवार

जम्मू कश्मीर विधानसभा ने की पहलगाम हमले की निंदा, प्रस्ताव पेश कर लिया यह संकल्‍प

दिल्ली भाजपा अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को मिलेगी 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा

अगला लेख